ETV Bharat / state

सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम हेमंत सोरेन की सौगात, विभिन्न योजनाओं में 1200 करोड़ करेंगे ट्रांसफर - Jharkhand news

हेमंत सोरेन सरकार 29 दिसंबर को अपने तीन साल पूरे कर लेगी. इस दिन सीएम हेमंत सोरेन करीब 12000 करोड़ रुपए लाभुकों को सीधे अकाउंट में भेजेंग (Hemant government will transfer more than 1200 crore ).

Etv Bharat
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 7:50 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 1:47 PM IST

जानकारी देते अधिकारी

रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आगामी 29 दिसंबर को अपने तीन साल पूरे कर लेगी. इस मौके पर सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत 40 लाख से भी ज्यादा लोगों के बैंक खातों में 1200 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेगी (Hemant government will transfer more than 1200 crore ). झारखंड सरकार के मंत्रालय में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे. राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि राज्य के लगभग 10 लाख किसानों के बैंक अकाउंट में सूखा राहत की राशि डाली जाएगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड के सुखाड़ग्रस्त 226 प्रखंड के किसानों को DBT से मिलेंगे 3500 रुपये, तैयारी में जुटा कृषि निदेशालय



झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने पूर्व में ही सूखा प्रभावित प्रत्येक किसान को 3500 रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की है. इसके तहत 25 दिसंबर तक किसानों से आवेदन मांगे गए थे. इसके अलावा 25 लाख छात्र-छात्राओं के खाते में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति और 5.60 लाख बच्चियों के लिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत राशि ट्रांसफर की जाएगी. प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को 1500, कक्षा 6 से आठ तक के छात्र-छात्राओं को 2500 और कक्षा नौ एवं दस के विद्यार्थियों को 4500 रुपए की राशि दी जाएगी. इस तरह कुल मिलाकर 1200 करोड़ से अधिक की राशि सीधे लाभुकों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी.



राशि ट्रांसफर करने के लिए सभी तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं. इसके अलावा इस दिन मुख्यमंत्री कई मॉडल स्कूलों के भवनों का उद्घाटन करेंगे. वे स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड पोर्टल भी लांच करेंगे. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ने खतियानी जोहार यात्रा शुरू की है. इसके तहत विभिन्न जिलों में जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं. इस यात्रा का पहला चरण पूरा हो चुका है. दूसरे चरण की शुरूआत जनवरी में होगी.

--आईएएनएस

जानकारी देते अधिकारी

रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आगामी 29 दिसंबर को अपने तीन साल पूरे कर लेगी. इस मौके पर सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत 40 लाख से भी ज्यादा लोगों के बैंक खातों में 1200 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेगी (Hemant government will transfer more than 1200 crore ). झारखंड सरकार के मंत्रालय में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे. राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि राज्य के लगभग 10 लाख किसानों के बैंक अकाउंट में सूखा राहत की राशि डाली जाएगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड के सुखाड़ग्रस्त 226 प्रखंड के किसानों को DBT से मिलेंगे 3500 रुपये, तैयारी में जुटा कृषि निदेशालय



झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने पूर्व में ही सूखा प्रभावित प्रत्येक किसान को 3500 रुपए की अनुदान राशि देने की घोषणा की है. इसके तहत 25 दिसंबर तक किसानों से आवेदन मांगे गए थे. इसके अलावा 25 लाख छात्र-छात्राओं के खाते में प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति और 5.60 लाख बच्चियों के लिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत राशि ट्रांसफर की जाएगी. प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों को 1500, कक्षा 6 से आठ तक के छात्र-छात्राओं को 2500 और कक्षा नौ एवं दस के विद्यार्थियों को 4500 रुपए की राशि दी जाएगी. इस तरह कुल मिलाकर 1200 करोड़ से अधिक की राशि सीधे लाभुकों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी.



राशि ट्रांसफर करने के लिए सभी तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं. इसके अलावा इस दिन मुख्यमंत्री कई मॉडल स्कूलों के भवनों का उद्घाटन करेंगे. वे स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड पोर्टल भी लांच करेंगे. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री ने खतियानी जोहार यात्रा शुरू की है. इसके तहत विभिन्न जिलों में जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं. इस यात्रा का पहला चरण पूरा हो चुका है. दूसरे चरण की शुरूआत जनवरी में होगी.

--आईएएनएस

Last Updated : Dec 28, 2022, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.