ETV Bharat / state

सरकार बदलते ही हटने लगे भाजपाइयों के बॉडीगार्ड, 50 से अधिक के बॉडीगार्ड हटे

author img

By

Published : Mar 12, 2020, 12:42 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 2:21 AM IST

झारखंड में सरकार बदलने के साथ ही भाजपाइयों को मिले बॉडीगार्ड भी हटाये जा रहे हैं. नक्सलियों के निशाने पर रहे भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के एक बॉडीगार्ड को हटा दिया गया है और दूसरे को भी हटाने की तैयारी है.

Hemant government removing the bjp's bodyguards
सरकार बदलते ही हटने लगे भाजपाइयों के बॉडीगार्ड

रांची: झारखंड में सरकार बदलने के साथ ही भाजपाइयों को मिले बॉडीगार्ड भी हटाये जा रहे हैं. भाजपा नेताओं में अबतक प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल के बॉडीगार्ड हटा दिए गए हैं. नक्सलियों के निशाने पर रहे भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के एक बॉडीगार्ड को हटा दिया गया है और दूसरे को भी हटाने की तैयारी है.

50 से अधिक के हटे बॉडीगार्ड

झारखंड में भाजपा के सत्ता से हटने के बाद से अबतक 50 से अधिक नेताओं के बॉडीगार्ड हटा दिए गए हैं. बॉडीगार्ड हटाए जाने पर भाजपा के नेताओं में काफी आक्रोश है. भाजपा नेता सरकारी बॉडीगार्ड वापसी को बदले की कार्रवाई मान रहे हैं. इस मामले को लेकर कई भाजपा नेता राज्य के शीर्ष पुलिस नेतृत्व के समक्ष अपनी बात रखने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, भाजपा नेता केंद्र सरकार को भी इस बात से अवगत कराएंगे. भाजपा नेताओं का आरोप है कि जब झामुमो विपक्ष में थी, तब भी सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, आलोक दूबे, मनोज पांडेय समेत कई नेताओं को सुरक्षा दी गई थी.

ये भी पढ़ें:-नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पर बीजेपी ने खेला दांव, दीपक प्रकाश बने बीजेपी के रास उम्मीदवार

कैसे निशाने पर रहे हैं भाजपा नेता

भाजपा नेता सुबोध कुमार गुड्डू की गाड़ी पर विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने लातेहार में फायरिंग भी की थी. उनकी गाड़ी के गुजरने के बाद पुलिस की गाड़ी पर हमला कर चार जवानों को माओवादियों ने शहीद कर दिया था. वहीं, प्रतुल शाहदेव पर भी नक्सली हमले की आशंका जताते हुए स्पेशल ब्रांच ने एक दर्जन से अधिक बार रिपोर्ट दिया था. जिसके बाद उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी. रांची में कुख्यात सुजीत सिन्हा गिरोह के शूटर भाजपा नेता रमेश सिंह की हत्या करने वाले थे, लेकिन खुफिया विभाग की सूचना पर मौके पर अपरधियों की गिरफ्तारी हो गई और रमेश सिंह की जान बच गई.

रांची: झारखंड में सरकार बदलने के साथ ही भाजपाइयों को मिले बॉडीगार्ड भी हटाये जा रहे हैं. भाजपा नेताओं में अबतक प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा, प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल के बॉडीगार्ड हटा दिए गए हैं. नक्सलियों के निशाने पर रहे भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के एक बॉडीगार्ड को हटा दिया गया है और दूसरे को भी हटाने की तैयारी है.

50 से अधिक के हटे बॉडीगार्ड

झारखंड में भाजपा के सत्ता से हटने के बाद से अबतक 50 से अधिक नेताओं के बॉडीगार्ड हटा दिए गए हैं. बॉडीगार्ड हटाए जाने पर भाजपा के नेताओं में काफी आक्रोश है. भाजपा नेता सरकारी बॉडीगार्ड वापसी को बदले की कार्रवाई मान रहे हैं. इस मामले को लेकर कई भाजपा नेता राज्य के शीर्ष पुलिस नेतृत्व के समक्ष अपनी बात रखने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, भाजपा नेता केंद्र सरकार को भी इस बात से अवगत कराएंगे. भाजपा नेताओं का आरोप है कि जब झामुमो विपक्ष में थी, तब भी सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, आलोक दूबे, मनोज पांडेय समेत कई नेताओं को सुरक्षा दी गई थी.

ये भी पढ़ें:-नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पर बीजेपी ने खेला दांव, दीपक प्रकाश बने बीजेपी के रास उम्मीदवार

कैसे निशाने पर रहे हैं भाजपा नेता

भाजपा नेता सुबोध कुमार गुड्डू की गाड़ी पर विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने लातेहार में फायरिंग भी की थी. उनकी गाड़ी के गुजरने के बाद पुलिस की गाड़ी पर हमला कर चार जवानों को माओवादियों ने शहीद कर दिया था. वहीं, प्रतुल शाहदेव पर भी नक्सली हमले की आशंका जताते हुए स्पेशल ब्रांच ने एक दर्जन से अधिक बार रिपोर्ट दिया था. जिसके बाद उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी. रांची में कुख्यात सुजीत सिन्हा गिरोह के शूटर भाजपा नेता रमेश सिंह की हत्या करने वाले थे, लेकिन खुफिया विभाग की सूचना पर मौके पर अपरधियों की गिरफ्तारी हो गई और रमेश सिंह की जान बच गई.

Last Updated : Mar 12, 2020, 2:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.