रांची: एचईसी को बचाने के लिए मजदूर और प्रबंधन लगातार प्रयासरत है. इसी को लेकर एचईसी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात की. जिसमें एचईसी के मौजूदा हालात पर बातचीत की गयी. साथ ही राज्यपाल से एचईसी को बचाने की गुहार लगाई गयी.
इसे भी पढ़ें- कभी एचईसी में काम करना थी शान की बात, कामगार आज रोजगार को लेकर हैं चिंतित
रांची में एचईसी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला है. एचईसी को बचाने के लिए राज्यपाल से एसोसिएशन के लोगों ने मुलाकात की. साथ उन्होंने राज्यपाल को एचईसी भ्रमण निमंत्रण भी दिया है. जिससे राज्यपाल एचईसी की मौजूदा स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ हो सके. एचईसी के मसले पर राज्यपाल से हुई इस मुलाकात को लेकर एचईसी एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि राज्यपाल से वार्ता काफी सकारात्मक रही. एसोसिएशन के लोगों ने राज्यपाल से आग्रह करते हुए कहा कि एचईसी का 200 एकड़ भूमि लीज पर देने कि स्वीकृति दिलाई जाए. जिससे उन पैसों से एचईसी का जीर्णोद्धार हो और यहां काम करने वाले कर्मचारियों और मजदूरों के बकाए वेतन का भुगतान हो. इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने एचईसी को एक स्थायी सीएमडी जल्द से जल्द मिले ताकि एचईसी का प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से चल सके, इसकी भी मांग एसोसिएशन की ओर से की गयी.
राजभवन से निकलकर एचईसी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने मीडिया को बताया कि राज्यपाल रमेश बैश ने धैर्य के साथ एसोसिएशन की बातें सुनीं. उन्होंने इस मसले पर बहुत जल्द प्रधानमंत्री से बात कर एचईसी को बचाने का प्रयास करने की बात कही हैं. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को एचईसी भ्रमण का निमंत्रण भी दिया है. जिसे राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकार कर बहुत जल्द आने का आश्वासन दिया है. एचईसी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों में संजय सिन्हा, मनीष जैन, रौशन कुमार, अभिषेक आनंद, लीना प्रिया और ब्रजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे.