रांची: जिले में मौसम ने करवट ले ली है. झमाझम बारिश से राजधानीवासियों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 9 और 10 जून को मध्य और दक्षिणी झारखंड के कुछ- कुछ इलाकों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 11 जून को झारखंड के मध्य और दक्षिणी इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की भी संभावना बताई जा रही है.
ये भी पढ़े- जामताड़ा में मूसलाधार बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत
जिले में अगले कुछ दिनों तक होगी अच्छी बारिश
झारखंड के बाकी इलाकों में मध्यम और हल्के दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है. 12 जून को मध्य दक्षिणी और उत्तर पूर्वी इलाकों के कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना बताई जा रही है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले 5 दिनों तक वज्रपात की भी संभावना है. साथ ही 9, 10, 11 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने इस बार मॉनसून की काफी अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. 13 जून को झारखंड में मानसून आने की संभावना देखी जा रही है.