रांची: झारखंड हाई कोर्ट में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. हाई कोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत में यह सुनवाई हुई. पूर्व विधायक जलेश्वर महतो ने विधायक ढुल्लू महतो के चुनाव को चुनौती दी है. उसी याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए मुख्य बिंदु तय कर दिया है. अब इस मामले की सुनवाई छह सप्ताह बाद होगी.
इसे भी पढ़ें: 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला पर झारखंड हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सीबीआई को दिए जांच के आदेश
प्रार्थी के अधिवक्ता अरविंद लाल के मुताबिक सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विधायक ढुल्लू महतो के नामांकन पत्र समेत चुनाव के दौरान जमा किये गए अन्य दस्तावेजों को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. चार सप्ताह के भीतर कोर्ट में दस्तावेज प्रस्तुत करना है. वाद पत्र के निर्धारण के बाद कोर्ट ने गवाहों की सूची भी मांगी है. हाई कोर्ट के निर्देश के बाद ढुल्लू की मुश्किल बढ़ सकती है. क्योंकि अदालत ने एक तरफ निर्वाचन आयोग से चुनाव के दौरान ढुल्लू की ओर से जमा किए गए दस्तावेजों को प्रस्तुत करने को कहा है. वहीं दूसरी तरफ गवाहों की सूची भी मांगी है. प्रार्थी के अधिवक्ता के अनुसार अगली सुनवाई की तिथि से इस मामले से जुड़े गवाहों के बयान भी हाई कोर्ट में दर्ज हो सकते हैं.
दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. दोनों ने बाघमारा विधानसभा से चुनाव लड़ा था. भाजपा विधायक ढुल्लू महतो मात्र 824 मतों के अंतर से निर्वाचित हुए थे. ढुल्लू के निर्वाचन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जलेश्वर महतो ने ढुल्लू महतो के निर्वाचन को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. प्रार्थी ने ढुल्लू पर मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए उनका नामांकन रद्द करने और रिकाउंटिंग की मांग की है.