रांची: जामताड़ा, गिरिडीह सहित अन्य जिले के कई साइबर अपराधियों को झारखंड हाई कोर्ट से राहत मिली है. अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद विजय मंडल सहित अन्य को जमानत की सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया है. अदालत ने सभी आरोपियों को 10-10 हजार रुपये के दो निजी मुचलके भरने और सुनवाई के दौरान सहयोग करने की शर्त पर बेल दिया है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः आंदोलनरत किसानों के समर्थन में उतरी गुरुद्वारा कमेटी, राष्ट्रपति से लगाई गुहार
साइबर थाना में मामला दर्ज
विजय मंडल सहित अन्य, लोगों को बैंक अधिकारी बनकर ठगने के आरोपी हैं. जामताड़ा, गिरिडीह और अन्य साइबर थाना में मामला दर्ज है. उसी मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. उसी मामले में उन्होंने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की. जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया.