रांची: गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की डिग्री को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. न्यायाधीश एसके द्विवेदी की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया और राज्य सरकार की तरफ से अधिवक्ताओं ने अदालत में बहस की. इसके साथ ही इस मामले के सूचक की बहस भी अदालत में पूरी कर ली गई है.
हाईकोर्ट में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की डिग्री को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को जोरदार बहस हुई. डॉ. निशिकांत दुबे के अधिवक्ता के तौर पर वरीय अधिवक्ता आरएस मजूमदार ने अदालत के समक्ष बचाव में बहस करते हुए कई दलीलें पेश कीं.अब इस मामले की अगली सुनवाई कल बुधवार 30 मार्च को होगी. सांसद दुबे की ओर से अदालत में बहस की जाएगी. इससे पहले मंगलवार को इलेक्शन कमीशन के अधिवक्ता ने अदालत में कहा कि डिग्री से संबंधित मामले में इन्हें पहले ही क्लिनचिट दी जा चुकी है.
बता दें कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की एमबीए डिग्री को फर्जी डिग्री बताते हुए उनके खिलाफ देवघर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसी मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है जिस पर सुनवाई हो रही है. पूर्व में हाईकोर्ट ने निशिकांत दुबे को अंतरिम राहत देते हुए उन पर किसी भी प्रकार की कोई पीड़क कार्रवाई ना करने का निर्देश दिया था.