रांची: झारखंड छठी जेपीएससी परीक्षा कई तरह के विवादों में घिरी रही, उसके परिणाम निकले तो कई लोगों ने परीक्षा परिणाम को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. बुधवार को उस पर आंशिक सुनवाई हुई. अदालत ने विस्तृत सुनवाई के लिए 10 जुलाई की तिथि निर्धारित की है.
न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में छठी जेपीएससी के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वही याचिकाकर्ता के अधिवक्ता, सरकार के अधिवक्ता और जेपीएससी के अधिवक्ता अपने-अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. आज इस पर आंशिक सुनवाई हुई और विस्तृत सुनवाई के लिए 10 जुलाई की तिथि निर्धारित की है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेएमएम ने बंद किया केंद्रीय कार्यालय, राज्यपाल ने भी लोगों से की अपील
बता दें कि याचिकाकर्ता प्रभु दयाल लकड़ा की तरफ से छठी जेपीएससी के परीक्षा परिणाम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने याचिका पर आंशिक सुनवाई की और विस्तृत सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित की है. मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी.