रांचीः राजधानी रांची के व्यस्ततम शहरों में से एक अपर बाजार में ट्रैफिक सुधार के बिंदु पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन न्यायाधीश, सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई.
इस दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार के अधिवक्ता से यह जानना चाहा कि, अपर बाजार में सड़कों की चौड़ाई कितनी है? जिस पर याचिकाकर्ता के अधिवक्ता राजीव कुमार ने कहा कि अगर बाजार में लगभग 20 फीट की चौड़ी सड़क है. जिस पर ट्रैफिक की काफी कठिनाई होती है. लोग दुकान के आगे दोनों तरफ गाड़ी लगा देते हैं. जिसके बाद वहां पर लोगों को चलने भर की जगह नहीं मिलती है. जिससे वहां दिनभर ट्रक-ट्रैफिक जाम ही रहता है.
अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी
अदालत ने राज्य के नगर निगम और राज्य सरकार को मामले में जवाब पेश करने को कहा है. साथ ही अगली सुनवाई के दौरान रांची के एसएसपी और ट्रैफिक एसपी को भी उपस्थित रहने को कहा है. अदालत ने उनसे यह भी जानना चाहा है कि किस तरह से वहां के ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किया जा सकता है? मामले की अगली सुनवाई 25 मार्च को होगी.