रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में झारक्राफ्ट में वर्ष 2016-17 से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी सागर कुमार के बकाए वेतन की मांग को लेकर दायर याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई. इस दौरान सरकार के अधिवक्ता और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.
यह भी पढ़ेंः लघु और मध्यम क्षेत्र के एंटरप्रेन्योरों के साथ जयंत सिन्हा का संवाद, आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बल
अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद प्रार्थी को झारक्राफ्ट प्रबंधन को आवेदन देने का निर्देश दिया. साथ ही झारक्राफ्ट के एमडी को इनके आवेदन को देखते हुए 8 सप्ताह में बकाया वेतन देने का निर्देश दिया है. साथ ही अदालत ने मामले का निष्पादन कर दिया है.
बता दें कि याचिकाकर्ता सागर कुमार ने झारक्राफ्ट में बतौर दैनिक वेतनभोगी कार्य कर रहे थे, लेकिन उन्हें वेतन नहीं दिया गया है, जिसके बाद वे वेतन की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. उसी याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने 8 सप्ताह में बकाया वेतन देने का निर्देश दिया है.