रांची: हाई स्कूल में संस्कृत शिक्षक नियुक्ति मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को शपथ पत्र के माध्यम से जवाब पेश करने को कहा है. सरकार के जवाब में आने के बाद मामले की अगली सुनवाई की जाएगी.
याचिकाकर्ता पिंकी कुमारी ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उनका कहना है कि हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में अंतिम चयनित अभ्यर्थी से अधिक अंक आने के बावजूद भी उनका चयन नहीं किया गया, जबकि आयोग का कहना है कि वह संस्कृत में स्नातक नहीं होकर ट्रेडिशनल संस्कृत में शास्त्री हैं, इसलिए उनका चयन नहीं किया गया, जबकि प्रार्थी का कहना है कि ट्रेडिशनल संस्कृत से शास्त्री को स्नातक के बराबर माना गया है.