ETV Bharat / state

नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रज्ञा पंत ने की लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच, बृहस्पतिवार को जारी होगा मेडिकल बुलेटिन

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की जांच नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रज्ञा पंत से कराई गई. रिपोर्ट आने के बाद रिम्स प्रबंधन बृहस्पतिवार को उनके स्वास्थ्य से जुड़ा मेडिकल बुलेटिन जारी करेगा.

Lalu Prasad Yadav
Lalu Prasad Yadav
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 6:43 PM IST

रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद यादव की सेहत बिगड़ने के बाद उनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई. किडनी रोग विशेषज्ञ यानी नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रज्ञा पंत ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच की. दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी फंक्शन कम हो गया था. वहीं, क्रिएटिनिन लेवल 3.5 से बढ़कर 4.1 हो गया था.

इसे भी पढ़ें: लालू प्रसाद का क्रिएटिनीन लेवल बढ़ा , डॉक्टरों ने कहा- चिंता की बात नहीं

बृहस्पतिवार को जारी होगा लालू का मेडिकल बुलेटिन: रिम्स के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. दीपेन्द्र कुमार सिन्हा ने ईटीवी भारत को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि डॉ. प्रज्ञा पंत ने कई जांच लिखा है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद बृहस्पतिवार शाम तक लालू प्रसाद के स्वास्थ्य से जुड़ा मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा.

जानकारी देते रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. डीके सिन्हा

लालू की खराब सेहत की खबर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी हुईं चिंतित: लालू प्रसाद के क्रिएटिनिन लेवल बढ़ने और उनकी खराब सेहत की खबर के बाद लालू के परिवार के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी चिंतित हो गयीं थी. उन्होंने लालू प्रसाद के सेवक से उनकी सेहत की जानकारी ली.

लालू ने जताई जांच की इच्छा: लालू प्रसाद ने खुद यह इच्छा जताई थी कि नेफ्रोलॉजिस्ट एक बार उनकी सेहत, खासतौर पर किडनी फंक्शन की जांच लें. जिसके बाद नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रज्ञा पंत ने पेइंग वार्ड जाकर लालू प्रसाद की सेहत की जांच की.


चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं लालू प्रसाद: 15 फरवरी 2022 को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद से रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद भर्ती हैं. किडनी, हार्ट, डायबिटीज और न्यूरोपैथी सहित एक दर्जन से अधिक बीमारियों से लालू प्रसाद से जूझ रहे हैं. उनका इलाज मेडिसीन विभाग के हेड (Head of Medicine Department RIMS) के नेतृत्व में बनीं सीनियर डॉक्टरों की टीम कर रही है.

रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद यादव की सेहत बिगड़ने के बाद उनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई. किडनी रोग विशेषज्ञ यानी नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रज्ञा पंत ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जांच की. दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी फंक्शन कम हो गया था. वहीं, क्रिएटिनिन लेवल 3.5 से बढ़कर 4.1 हो गया था.

इसे भी पढ़ें: लालू प्रसाद का क्रिएटिनीन लेवल बढ़ा , डॉक्टरों ने कहा- चिंता की बात नहीं

बृहस्पतिवार को जारी होगा लालू का मेडिकल बुलेटिन: रिम्स के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. दीपेन्द्र कुमार सिन्हा ने ईटीवी भारत को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि डॉ. प्रज्ञा पंत ने कई जांच लिखा है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद बृहस्पतिवार शाम तक लालू प्रसाद के स्वास्थ्य से जुड़ा मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा.

जानकारी देते रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. डीके सिन्हा

लालू की खराब सेहत की खबर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी हुईं चिंतित: लालू प्रसाद के क्रिएटिनिन लेवल बढ़ने और उनकी खराब सेहत की खबर के बाद लालू के परिवार के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी चिंतित हो गयीं थी. उन्होंने लालू प्रसाद के सेवक से उनकी सेहत की जानकारी ली.

लालू ने जताई जांच की इच्छा: लालू प्रसाद ने खुद यह इच्छा जताई थी कि नेफ्रोलॉजिस्ट एक बार उनकी सेहत, खासतौर पर किडनी फंक्शन की जांच लें. जिसके बाद नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. प्रज्ञा पंत ने पेइंग वार्ड जाकर लालू प्रसाद की सेहत की जांच की.


चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं लालू प्रसाद: 15 फरवरी 2022 को डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद से रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद भर्ती हैं. किडनी, हार्ट, डायबिटीज और न्यूरोपैथी सहित एक दर्जन से अधिक बीमारियों से लालू प्रसाद से जूझ रहे हैं. उनका इलाज मेडिसीन विभाग के हेड (Head of Medicine Department RIMS) के नेतृत्व में बनीं सीनियर डॉक्टरों की टीम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.