ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची सदर अस्पताल के नए भवन का आज स्वास्थ्य मंत्री करेंगे उद्घाटन, आधुनिक सुविधाओं से लैस है नई बिल्डिंग

रांची सदर अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार है. आज सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इसका उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही आज से यहां मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा.

Ranchi News
Ranchi News
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Mar 28, 2023, 7:57 AM IST

देखें वीडियो

रांची: राजधानी रांची के सदर अस्पताल की बिल्डिंग नंबर 2 बन कर पूरी तरह से तैयार है. कई वर्षों से बन रहे इस बिल्डिंग का काम अब जाकर पूरा हुआ. वर्ष 2007 से ही राजधानी के सदर अस्पताल की बिल्डिंग नंबर 2 बन रही थी. बिल्डिंग बनाए जाने के दौरान कई बार ठेकेदार और सदर अस्पताल प्रबंधन के बीच लापरवाही का आलम भी देखने को मिला. लेकिन ठेकेदारों द्वारा हैंडओवर करने की तारीख पर तारीख देने की कड़ी अब समाप्त हो गई है.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: टॉर्च की रोशनी में इलाज! रांची सदर अस्पताल का हाल

सदर अस्पताल का नया भवन वर्ष 2007 से बनाया जा रहा था. वर्ष 2014 में मुख्य भवन तैयार हो गया था, इसके बावजूद बिल्डिंग को बनाने वाले ठेकेदार सदर अस्पताल प्रबंधन को समय पर हैंडओवर नहीं कर पाए. जिसको लेकर कोर्ट के द्वारा भी ठेकेदार और सदर अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई गई.

सदर अस्पताल के बिल्डिंग नंबर 2 के शुभारंभ होने को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ खेतान बताते हैं कि आज सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा आम लोगों के लिए नए भवन को खोल दिया जाएगा. बिल्डिंग नंबर 2 में इमरजेंसी, ओपीडी, ब्लड टेस्ट की सुविधा रहेगी. उन्होंने बताया कि इन सबके अलावा कुछ सुपर स्पेशियलिटी विभाग भी बनाए जाएंगे, क्योंकि सदर अस्पताल में पहले से ही कई विभाग के विशेषज्ञ कार्यरत हैं. वहीं डॉक्टर खेतान ने बताया कि जो पुराने भवन हैं, उनमें इंडोर वार्ड बनाया जाएगा. जहां पर मरीज लंबे समय के लिए भर्ती किए जा सकेंगे.

सदर अस्पताल में पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत अजीत कुमार ने बताया कि आज स्वास्थ्य मंत्री जैसे ही इसका उद्घाटन करेंगे, वैसे ही आम लोगों के लिए विधिवत रूप से सदर अस्पताल की बिल्डिंग नंबर 2 खोल दी जाएगी. इसमें ओपीडी, इमरजेंसी के अलावा ओटी और मॉडल ओटी की भी व्यवस्था की गयी है.

बता दें कि सदर अस्पताल में अब तक करीब 350 करोड़ रुपए की लागत आई है. जिसमें 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी बनाया गया है. अब देखने वाली बात होगी कि सदर अस्पताल की बिल्डिंग संख्या दो के बनने के बाद राजधानी रांची के लोगों को सदर अस्पताल से कितना लाभ मिल पाता है.

देखें वीडियो

रांची: राजधानी रांची के सदर अस्पताल की बिल्डिंग नंबर 2 बन कर पूरी तरह से तैयार है. कई वर्षों से बन रहे इस बिल्डिंग का काम अब जाकर पूरा हुआ. वर्ष 2007 से ही राजधानी के सदर अस्पताल की बिल्डिंग नंबर 2 बन रही थी. बिल्डिंग बनाए जाने के दौरान कई बार ठेकेदार और सदर अस्पताल प्रबंधन के बीच लापरवाही का आलम भी देखने को मिला. लेकिन ठेकेदारों द्वारा हैंडओवर करने की तारीख पर तारीख देने की कड़ी अब समाप्त हो गई है.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: टॉर्च की रोशनी में इलाज! रांची सदर अस्पताल का हाल

सदर अस्पताल का नया भवन वर्ष 2007 से बनाया जा रहा था. वर्ष 2014 में मुख्य भवन तैयार हो गया था, इसके बावजूद बिल्डिंग को बनाने वाले ठेकेदार सदर अस्पताल प्रबंधन को समय पर हैंडओवर नहीं कर पाए. जिसको लेकर कोर्ट के द्वारा भी ठेकेदार और सदर अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई गई.

सदर अस्पताल के बिल्डिंग नंबर 2 के शुभारंभ होने को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ खेतान बताते हैं कि आज सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा आम लोगों के लिए नए भवन को खोल दिया जाएगा. बिल्डिंग नंबर 2 में इमरजेंसी, ओपीडी, ब्लड टेस्ट की सुविधा रहेगी. उन्होंने बताया कि इन सबके अलावा कुछ सुपर स्पेशियलिटी विभाग भी बनाए जाएंगे, क्योंकि सदर अस्पताल में पहले से ही कई विभाग के विशेषज्ञ कार्यरत हैं. वहीं डॉक्टर खेतान ने बताया कि जो पुराने भवन हैं, उनमें इंडोर वार्ड बनाया जाएगा. जहां पर मरीज लंबे समय के लिए भर्ती किए जा सकेंगे.

सदर अस्पताल में पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत अजीत कुमार ने बताया कि आज स्वास्थ्य मंत्री जैसे ही इसका उद्घाटन करेंगे, वैसे ही आम लोगों के लिए विधिवत रूप से सदर अस्पताल की बिल्डिंग नंबर 2 खोल दी जाएगी. इसमें ओपीडी, इमरजेंसी के अलावा ओटी और मॉडल ओटी की भी व्यवस्था की गयी है.

बता दें कि सदर अस्पताल में अब तक करीब 350 करोड़ रुपए की लागत आई है. जिसमें 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी बनाया गया है. अब देखने वाली बात होगी कि सदर अस्पताल की बिल्डिंग संख्या दो के बनने के बाद राजधानी रांची के लोगों को सदर अस्पताल से कितना लाभ मिल पाता है.

Last Updated : Mar 28, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.