ETV Bharat / state

प्रतिबंधित पान मसालों की बिक्री पर स्वास्थ्य मंत्री सख्त, छापेमारी के दिए निर्देश - झारखंड में धड़ल्ले से बिक रहा पान मसाला

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विभागीय प्रधान सचिव को एक पत्र भेजकर बड़े पान मसाला के कारोबारियों के यहां सघन छापेमारी सुनिश्चित करने की हिदायत दी है.

पत्र
पत्र
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 3:31 AM IST

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विभागीय प्रधान सचिव को एक पत्र भेजकर बड़े कारोबारियों के यहां सघन छापेमारी सुनिश्चित करने को कहा है. मंत्री ने कहा है कि छोटे दुकानदारों के यहां यदि पान मसाला, गुटखा और तंबाकू आदि उत्पाद छापेमारी के दौरान मिलता है तो यह निश्चित है कि बड़े होलसेलरों के माध्यम से छोटे दुकानदारों तक यह सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, तभी ये बाजार में बेच रहे हैं. लेकिन कार्रवाई सिर्फ छोटे व्यपारियों पर हो रही है.

बड़े डिस्ट्रीब्यूटर और निर्माताओं पर कार्रवाई नहीं हो रही है. मंत्री ने कहा है कि कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों राज्य में गुटखा, पान मसाला सहित अन्य तंबाकू उत्पादकों पर रोक लगाई गई है. उसके बावजूद भी कई जगह पर यह सामान मिल रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ विभाग को कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है.

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विभागीय प्रधान सचिव को एक पत्र भेजकर बड़े कारोबारियों के यहां सघन छापेमारी सुनिश्चित करने को कहा है. मंत्री ने कहा है कि छोटे दुकानदारों के यहां यदि पान मसाला, गुटखा और तंबाकू आदि उत्पाद छापेमारी के दौरान मिलता है तो यह निश्चित है कि बड़े होलसेलरों के माध्यम से छोटे दुकानदारों तक यह सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, तभी ये बाजार में बेच रहे हैं. लेकिन कार्रवाई सिर्फ छोटे व्यपारियों पर हो रही है.

बड़े डिस्ट्रीब्यूटर और निर्माताओं पर कार्रवाई नहीं हो रही है. मंत्री ने कहा है कि कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने पिछले दिनों राज्य में गुटखा, पान मसाला सहित अन्य तंबाकू उत्पादकों पर रोक लगाई गई है. उसके बावजूद भी कई जगह पर यह सामान मिल रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ विभाग को कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.