रांची: बुधवार को रिम्स में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान की ओर से नेत्रदाता परिवार सम्मान का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का आयोजन उन लोगों को सम्मानित करने के लिए किया गया था जिन्होंने किसी अपने के खोने के दर्द को खुद में समेटे हुए नेत्रदान का फैसला लिया और उनकी इस पहल से कई लोग दुनिया को देख रहे हैं. ऐसे लोगों को सम्मानित करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और रिम्स निदेशक पद्मश्री डॉ. कामेश्वर प्रसाद रिम्स के ट्रॉमा सेंटर के सेमिनार हॉल पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: गोड्डा के लड़के को मुंबई में हुआ प्यार, कोर्ट में निकाह और फिर फोन पर तलाक, देवर संग हलाला फिर पति का शादी से इनकार
गीत गुनगुनाने लगे पद्मश्री डॉ. कामेश्वर प्रसाद
सम्मान समारोह के दौरान रिम्स निदेशक पद्मश्री डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने नेत्र दान को सबसे बड़ा बताते हुए कहा कि हिंदू धर्म में दान का क्या महत्व है, वह गुरु दधीचि के दान से पता चलता है. जिन्होंने वज्र के निर्माण के लिए अपनी शरीर का दान दे दिया था. इसी क्रम में वे अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए एक गीत भी गुनगुनाने लगे जिसे सुनकर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा.
स्वास्थ्य मंत्री ने सुना दी ओजपूर्ण कविता
सम्मान समारोह के दौरान नेत्रदान करने वाले परिवार के सदस्यों, नेत्रदान में सहयोग करने वाले चिकित्सकों और कर्मियों को सम्मानित करने के बाद अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आने वाले दिनों में नेत्रदान और देहदान में आने वाली परेशानियों को दूर करने का भरोसा दिलाया तो राज्य में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए जागरूकता के साथ-साथ PC PNDT एक्ट के प्रावधानों का कठोरता से पालन कराने की बात कही. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने जेल में लिखी अपनी पहली कविता का पाठ किया और कहा कि जब वह आंदोलन के दौरान जेल में होते थे तो कुछ-कुछ लिखते थे. यह कविता भी उसी दौरान लिखी थी.
रिम्स में अभी तक 46 कॉर्निया ट्रांसप्लांट
रिम्स के नेत्र विभाग के हेड डॉ. राजीव गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में कॉर्निया ट्रांसप्लांट पर रोक के बाद भी अभी तक 46 कॉर्निया ट्रांसप्लांट रिम्स में हो चुका है और सभी सफल रहा है. उन्होंने रीजनल आई इंस्टिट्यूट के भवन का निर्माण जल्द पूरा करने, राज्य के दूर दराज के इलाकों में नेत्रदान के लिए जागरुकता और अन्य व्यवस्था करने और डायबेटिक न्यूरोपैथी के इलाज की अभी जिला अस्पतालों में व्यवस्था करने की मांग की .
नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक
नेत्रदाता परिवार सम्मान समारोह 2021 में रिम्स के अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने सभी डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्टाफ को नेत्रदान करने का प्रण दिलाया और कहा कि इससे अच्छा दान कोई नहीं हो सकता. स्वास्थ्य निदेशालय के निदेशक प्रमुख डॉ. मार्शल आइन्ड ने कहा कि पांच डिवीजन में नेत्र डोनेशन केंद्र शुरू करेंगे. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि सभी जिलों में नेत्रदान के जरूरमंदों की लिस्ट सिविल सर्जन से मांगी गई थी जो अभी तक नहीं मिली है.