रांचीः राज्य में कोरोना संक्रमण की बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को एक के बाद एक तीन बैठक की, जिसमें निजी अस्पतालों के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों के डाॅक्टर और अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में निजी अस्पतालों के प्रबंधकों को निर्देश देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाए.
यह भी पढ़ेंःरिम्स में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रहीं धज्जियां
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में जितने भी निजी अस्पतालों का संचालन हो रहा है, उन अस्पतालों में अपनी क्षमता के अनुसार कम से कम 25 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित रखें. ताकि संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके.
नियमों का पालन नहीं करने वाले अस्पतालों पर की जाएगी कार्रवाई
बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगर निजी अस्पताल निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो उन अस्पतालों को क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं, अस्पताल में नियमों का पालन नहीं होता हैं, तो निबंधन भी रद्द की जा सकती है.