रांचीः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह पत्र कोरोना वैक्सीन और संभावित तीसरी लहर से बचाव के उपाय से संबंधित पत्र नहीं लिखा है, बल्कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन और कार्तिक उरांव को पद्म विभूषण देने के लिए चिट्ठी लिखी है.
यह भी पढ़ेंःस्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता चाहते हैं कि प्रधानमंत्री देश की जनता से मांगें माफी, जानिए आखिर क्यों
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि हमारे अभिभावक और झारखंड के सर्वमान्य नेता दिशोम गुरू शिबू सोरेन और दिवंगत बाबा कार्तिक उरांव को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाए. उन्होंने पत्र में लिखा की इन्हें ये सम्मान देकर झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता को अनुग्रहित करने की कृपा करें.
स्वास्थ्य मंत्री की मांग पर क्या कहते हैं बीजेपी नेता
स्वास्थ्य मंत्री की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में किसी नेता-मंत्री की अनुशंसा पर पद्म पुरस्कार नहीं दिया जाता है. शायद यह बात बन्ना गुप्ता को पता नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता के बीच बेहतरीन काम करने वाले और जनायक की अनुशंसा पर पद्म पुरस्कार दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री पीएम को पत्र लिख अधिक मात्रा में कोरोना वैक्सीन और तीसरी लहर से बचाने के लिए संसाधन की मांग करते, तो राज्य की गरीब और जरूरतमंद जनता को लाभ होता. लेकिन, जनता की चिंता छोड़ शिबू सोरेन को पुरस्कार दिलाने में लगे हैं.
चिट्ठी लिखने से पहले पीएम पर किया हमला
प्रधानमंत्री को पत्र लिखने से पहले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौत के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि हर बात पर क्रेडिट लेने वाले प्रधानमंत्री को मौत के लिए सार्वजनिक तौर पर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. प्रधानमंत्री घोषणा कर दें कि कोरोना में ऑक्सीजन का कोई मतलब नहीं था, लेकिन ऐसा नहीं करेंगे.