रांची: झारखंड के हेमंत सरकार में कांग्रेस कोटे से स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता को आलाकमान ने नई जिम्मेदारी दी है. उन्हें पार्टी की तरफ से उत्तराखंड में चुनाव प्रचार में भूमिका निभाने को कहा गया है. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस जनों की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता दिल्ली से उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए जहां सामाजिक समीकरण के अनुसार चुनावी सभाएं करेंगे.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी संग बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने पर होगी चर्चा, कांग्रेस एकजुटः स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सामाजिक समीकरण के तहत चुनावी अभियान में भाग लेंगे. चुनावी मैदान में ओबीसी और अग्रवाल समाज के अलावा जातीय समीकरण के आधार पर वे चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे. मंत्री बन्ना गुप्ता 12 फरवरी तक उत्तराखंड में रहेंगे. इससे पहले उन्होंने बिहार और पश्चिम बंगाल के चुनावों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बुधवार को उत्तराखंड रवाना हो गए.
12 फरवरी तक रहेंगे उत्तराखंड में: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता 12 फरवरी तक उत्तराखंड में रहेंगे. उत्तराखंड यात्रा पर निकलने से पहले बन्ना गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने मन बना लिया है और उत्तराखंड में कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज कर भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगी.