रांची: शहर के चुटिया इलाके में घायल दारोगा से मेडिका अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुलाकात की और हालचाल जाना. उन्होंने दारोगा के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन को दिशा निर्देश दिया है. घायल दारोगा सुभाष चंद्र लकरा से मिलने के बाद स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार से दारोगा ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधियों का सामना किया है, वह निश्चित ही काबिले तारीफ है और ऐसे पुलिसकर्मियों के लिए सरकार हमेशा ही मदद के लिए तैयार रही है और आगे भी रहेगी.
इसे भी पढे़ं: जब तक अपराधियों ने नहीं मारी गोली तब तक अकेले भिड़े रहे दारोगा सुभाष, देखें वीडियो
स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि दारोगा सुभाष चंद्र लकरा की बहादुरी को देखते हुए सरकार की ओर से उन्हें फिलहाल 5000 की सहायता राशि दी जा रही है, साथ ही साथ उन्हें सम्मानित करते हुए उनके परिवार का हौसला अफजाई किया है. उन्होंने बताया कि इनके बहादुरी के बारे में मुख्यमंत्री को भी जानकारी दी जाएगी, ताकि ऐसे बहादुर पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जा सके.
अपराधियों से अकेले भिड़े सुभाष
गुरुवार को देर शाम चुटिया के मचकुन टोली में भाग रहे बाइक सवार अपराधी को पकड़ने में चुटिया थाना के सुभाष चंद्र लकरा को गोली लग गई थी, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में एडमिट किया गया है. उनका इलाज डॉक्टर अंकुर सौरव और डॉक्टर कुमार विशाल आईसीयू में कर रहे हैं. फिलहाल घायल दारोगा सुभाष चंद्र की स्थिति सामान्य है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा है.