रांचीः झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में बुजुर्गों के बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिरियाट्रिक सेंटर का उद्घाटन किया है. इस अवसर पर कांके विधायक समरी लाल, रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह, अधीक्षक विवेक कश्यप, डिप्टी सुपरिटेंडेंट संजय कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे.
बुजुर्गों की सेवा करना संस्कार
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिरियाट्रिक सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बुजुर्गों का सेवा करना उनकी संस्कार में है. इसीलिए बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सरकार ने रिम्स में 30 बेड का जिरियाट्रिक सेंटर का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि देश की 20 चिकित्सा संस्थानों में से रिम्स में भी यह सुविधा अब उपलब्ध हो गई है. जिसमें राज्य के सीनियर सिटीजन का बेहतर तरीके से उपचार हो सकेगा.