रांची: राजधानी रांची को साफ सुथरा और रमणिक रांची बनाए रखने वाले नगर निगम के कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को स्वस्थ रखने की पहल रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) ने शुरू की है. इसके लिए निगम ने टाटा ट्रस्ट की मदद से राजधानी में निगम कर्मियों की स्वास्थ्य जांच और कैंसर डिटेक्शन शिविर का आयोजन किया है.
22 मई तक रहेगा यह शिविर: निगम की ओर से आयोजित इस तीन दिवसीय शिविर में राजधानी के सफाई कर्मियों और निगम कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर के साथ-साथ मुंह, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है. शिविर का आयोजन 20 मई से 22 मई तक के लिए किया गया है. हेल स्क्रीनिंग के पहले दिन ही बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों के कई ऐसे सफाई कर्मी मिले जो तंबाकू खाने की वजह से मुंह की किसी न किसी समस्या से जूझ रहे थे. उनमें कई ऐसे भी थे, जिन्हें कैंसर पूर्व बीमारी वाली स्थिति थी. ऐसे निगमकर्मियों को बेहतर इलाज के लिये रिम्स बुलाया गया है. इस स्वास्थ्य डिटेक्शन शिविर का मुख्य उद्देश्य निगम कर्मियों और सफाई कर्मियों की स्वास्थ्य जांच और समय से पहले बीमारी की पहचान कर लेना है, ताकि जिन सफाई कर्मियों के भरोसे राजधानी रांची चकाचक रहती है, उन स्वास्थ्य कर्मियों का स्वास्थ्य भी ठीक रहे.
जारी रहेंगे ऐसे अभियान: रांची नगर निगम सफाई कर्मियों के हेल्थ चेकअप कार्यक्रम का कोआर्डिनेशन कर रहे अभिषेक कुमार ने कहा कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा उनका लक्ष्य रांची नगर निगम के सभी सफाई कर्मियों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य स्क्रीनिंग कर लेना है ताकि ना सिर्फ समय रहते उनकी बीमारियों की पहचान हो सके बल्कि उनका एक हेल्थ डाटा भी निगम के पास हो.