ETV Bharat / state

रांची हिंसा: भीड़ में शामिल उपद्रवियों की तस्वीर करें सार्वजनिक, राज्यपाल ने डीजीपी से पूछे आठ सवाल - झारखंड न्यूज

रांची हिंसा को लेकर राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा को तलब किया. उन्होंने डीजीपी से 8 सवाल पूछे और कुछ निर्देश भी दिए.

Governor Ramesh Bais asked 8 questions to DGP regarding Ranchi Violence
Governor Ramesh Bais
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 9:27 PM IST

रांची: राजधानी में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई घटना पर राजभवन एक्शन में है. राज्यपाल रमेश बैस ने आज सुबे के डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजी अभियान, डीसी और एसएसपी को तलब कर कई सवाल के साथ कुछ अहम निर्देश भी दिए. राज्यपाल ने उपद्रव में शामिल लोगों की तस्वीर होर्डिंग के जरिए सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है ताकि आम लोग भी पहचान कर सकें. राज्यपाल ने डीजीपी से पूरे घटना पर कुल 8 सवाल पूछे और कुछ निर्देश दिया साथ ही हाल के दिनों में हुई चार प्रमुख घटनाओं का भी स्टेटस पूछा.

ये भी पढ़ें- रांची हिंसा मामला: एक्शन में राजभवन, डीजीपी को किया तलब, उपद्रवियों की धरपकड़ जारी, वासेपुर गैंग्स के एडमिन की तलाश

राज्यपाल ने डीजीपी से पूछे 8 सवाल

  1. प्रस्तावित घटना, धरना, प्रदर्शन, जुलूस के बारे में प्रशासन के पास क्या जानकारी थी और आपने क्या क्या व्यवस्थाएं की थी. आपके पास आईबी, सीआईडी और स्पेशल ब्रांच ने क्या क्या इनपुट दिए. इस पर पुलिस महानिदेशक ने बताया आईबी द्वारा दिए गए इनपुट के अनुसार 150 लोगों के अराजकता फैलान करने की आशंका थी.
  2. जुलूस के संचालन के दौरान कितने सुरक्षा कर्मी और दंडाधिकारी वहां उपस्थित थे.
  3. आपने कोई प्रिवेंटिव एक्शन क्यों नहीं लिया.
  4. आपने वाटर केनन, रबर बुलेट्स और आंसू गैस का इस्तमाल क्यों नहीं किया. वहां इन चीजों की कोई व्यवस्था क्यों नहीं थी?
  5. पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने हेलमेट और प्रोटेक्टिव गियर भी क्यों नहीं पहने हुए थे?
  6. अभी तक कितनी गिरफ्तारियां और कितने एफआईआर दर्ज हुए हैं.
  7. सभी प्रदर्शनकारियों और पकड़े गए लोगों का विवरण प्राप्त करें, उनके नाम/पते सार्वजनिक करें, शहर में मुख्य स्थानों पर उनकी तस्वीरें प्रदर्शित करके उनके होर्डिंग बनाएं ताकि जनता भी उन्हें पहचान सके और पुलिस की मदद कर सके.
  8. जो लोग इन घटनाओं के बारे में या सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैला रहे हैं, क्या आपने उनकी पहचान की है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की है? ऐसे सभी लोगों की पहचान कर उन्हें सजा देने की जरूरत है.

राज्यपाल ने विगत सप्ताह में घटित निम्नलिखित घटनाओं पर भी पुलिस महानिदेशक का ध्यान आकर्षित करते हुए पूछा कि अब तक क्या कार्यवाही की गयी?

  1. गुमला में दुष्कर्म के आरोपी युवक को भीड़ द्वारा जिंदा जलाकर मार दिया गया.
  2. रांची में राजेश कुमार पाल ज्वेलर की दूकान में हत्या कर दी गयी.
  3. आदित्यपुर में 3 युवकों की गोली मारकर हत्या हुई.
  4. जमशेदपुर में गवाही देने पर घर में घुसकर युवक मनप्रीत की गोली मारकर हत्या की गयी.

राज्यपाल ने निर्देश दिए कि इन सबकी जानकारी उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए.

रांची: राजधानी में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुई घटना पर राजभवन एक्शन में है. राज्यपाल रमेश बैस ने आज सुबे के डीजीपी नीरज सिन्हा, एडीजी अभियान, डीसी और एसएसपी को तलब कर कई सवाल के साथ कुछ अहम निर्देश भी दिए. राज्यपाल ने उपद्रव में शामिल लोगों की तस्वीर होर्डिंग के जरिए सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है ताकि आम लोग भी पहचान कर सकें. राज्यपाल ने डीजीपी से पूरे घटना पर कुल 8 सवाल पूछे और कुछ निर्देश दिया साथ ही हाल के दिनों में हुई चार प्रमुख घटनाओं का भी स्टेटस पूछा.

ये भी पढ़ें- रांची हिंसा मामला: एक्शन में राजभवन, डीजीपी को किया तलब, उपद्रवियों की धरपकड़ जारी, वासेपुर गैंग्स के एडमिन की तलाश

राज्यपाल ने डीजीपी से पूछे 8 सवाल

  1. प्रस्तावित घटना, धरना, प्रदर्शन, जुलूस के बारे में प्रशासन के पास क्या जानकारी थी और आपने क्या क्या व्यवस्थाएं की थी. आपके पास आईबी, सीआईडी और स्पेशल ब्रांच ने क्या क्या इनपुट दिए. इस पर पुलिस महानिदेशक ने बताया आईबी द्वारा दिए गए इनपुट के अनुसार 150 लोगों के अराजकता फैलान करने की आशंका थी.
  2. जुलूस के संचालन के दौरान कितने सुरक्षा कर्मी और दंडाधिकारी वहां उपस्थित थे.
  3. आपने कोई प्रिवेंटिव एक्शन क्यों नहीं लिया.
  4. आपने वाटर केनन, रबर बुलेट्स और आंसू गैस का इस्तमाल क्यों नहीं किया. वहां इन चीजों की कोई व्यवस्था क्यों नहीं थी?
  5. पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने हेलमेट और प्रोटेक्टिव गियर भी क्यों नहीं पहने हुए थे?
  6. अभी तक कितनी गिरफ्तारियां और कितने एफआईआर दर्ज हुए हैं.
  7. सभी प्रदर्शनकारियों और पकड़े गए लोगों का विवरण प्राप्त करें, उनके नाम/पते सार्वजनिक करें, शहर में मुख्य स्थानों पर उनकी तस्वीरें प्रदर्शित करके उनके होर्डिंग बनाएं ताकि जनता भी उन्हें पहचान सके और पुलिस की मदद कर सके.
  8. जो लोग इन घटनाओं के बारे में या सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाहें फैला रहे हैं, क्या आपने उनकी पहचान की है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की है? ऐसे सभी लोगों की पहचान कर उन्हें सजा देने की जरूरत है.

राज्यपाल ने विगत सप्ताह में घटित निम्नलिखित घटनाओं पर भी पुलिस महानिदेशक का ध्यान आकर्षित करते हुए पूछा कि अब तक क्या कार्यवाही की गयी?

  1. गुमला में दुष्कर्म के आरोपी युवक को भीड़ द्वारा जिंदा जलाकर मार दिया गया.
  2. रांची में राजेश कुमार पाल ज्वेलर की दूकान में हत्या कर दी गयी.
  3. आदित्यपुर में 3 युवकों की गोली मारकर हत्या हुई.
  4. जमशेदपुर में गवाही देने पर घर में घुसकर युवक मनप्रीत की गोली मारकर हत्या की गयी.

राज्यपाल ने निर्देश दिए कि इन सबकी जानकारी उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.