रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रांची विश्वविद्यालय के स्टूडेंट क्रिएटिविटी सेंटर एंड जर्नलिज्म डिपार्टमेंट के नए भवन का उद्घाटन किया. लंबे समय से यह डिपार्टमेंट पुराने भवन में संचालित हो रहा था. 3.14 करोड़ की लागत से नया भवन बनकर तैयार हुआ है. उद्घाटन के मौके पर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर रैली हिंसा LIVE : SC से न्यायिक जांच की मांग, दिल्ली-NCR में इंटरनेट सेवाएं बहाल
20 सितंबर 2019 को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने ही इस भवन का शिलान्यास किया था. लंबे समय से पत्रकारिता विभाग के लिए अलग भवन बनाने की मांग चल रही थी. नए सत्र से इस भवन में पढ़ाई शुरू हो जाएगी. इस भवन में ओपन स्टूडियो, थिएटर के अलावा जर्नलिज्म से जुड़े आधुनिक इक्विपमेंट लगाए गए हैं. भवन को अत्याधुनिक बनाया गया है. राज्यपाल ने कहा कि अनुबंध आधारित शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. आने वाले समय में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति जेपीएससी की ओर से जल्द की जाएगी.