रांची: चाईबासा में सघन ऑपरेशन की वजह से नक्सली बौखलाए हुए हैं. लगातार पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. गुरुवार 28 सितंबर को करीब 12 बजे टोंटो थानाक्षेत्र के सरजोमबुरू और तुम्बाहाका गांव के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें 209 कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार शहीद हो गये थे. आज धुर्वा के सेक्टर-2 स्थित सीआरपीएफ कैंप में शहीद को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, सीएम की प्रधान सचिव वंदना दादेल सहित पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- चाईबासा आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान को श्रद्धांजलि, राज्यपाल और सीएम ने श्रद्धासुमन किए अर्पित
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा राज्य को नक्सल मुक्त करने लिए चल रहे अभियान के दौरान जवान राजेश कुमार शहीद हुए हैं. उनका यह बलिदान बेकार नहीं जाएगा. नक्सलियों के खात्मा होने तक ऑपरेशन चलता रहेगा. उन्होंने शोकाकुल परिजनों को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि इस मिशन में हमारे कई जवानों ने शहादत दी है. हमारा मिशन जरूर कामयाब होगा.
-
माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज सीआरपीएफ कैंप, सेक्टर-2, धुर्वा पहुंचकर चाईबासा में हुए आईइडी ब्लास्ट में 209 कोबरा बटालियन के शहीद जवान श्री राजेश कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/a1QLuvxvN0
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज सीआरपीएफ कैंप, सेक्टर-2, धुर्वा पहुंचकर चाईबासा में हुए आईइडी ब्लास्ट में 209 कोबरा बटालियन के शहीद जवान श्री राजेश कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/a1QLuvxvN0
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) September 29, 2023माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन ने आज सीआरपीएफ कैंप, सेक्टर-2, धुर्वा पहुंचकर चाईबासा में हुए आईइडी ब्लास्ट में 209 कोबरा बटालियन के शहीद जवान श्री राजेश कुमार के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/a1QLuvxvN0
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) September 29, 2023
आपको बता दें कि नक्सली हमले में शहीद राजेश कुमार पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला के रेवाली गांव निवासी थे. उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. दरअसल, बूढ़ा पहाड़ से खात्मे के बाद माओवादियों ने चाईबासा के घने जंगलों को अपना ठिकाना बना लिया है. पुलिस के मुताबिक इस इलाके में माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा अपनी टीम के साथ सक्रिय है. माओवादियों ने सुरक्षा बलों के ऑपरेशन को रोकने के लिए जगह-जगह आईईडी लगा रखा है. इसके बावजूद लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसमें सीआरपीएफ की कई बटालियन शामिल है. 28 सितंबर को एक के बाद एक तीन आईडी ब्लास्ट होने से पहले सुरक्षा बलों ने तुम्बाहाका गांव के पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से दो आईईडी, 31 स्पाइक होल्क और तीर से बने 250 स्पाइक बरामद किया था. लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसी इलाके में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट करा दिया.
-
चाईबासा में सर्च अभियान के दौरान शहीद होने वाले सीआरपीएफ कोबरा बटालियन-209 के जवान श्री राजेश कुमार जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
परमात्मा दिवंगत शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। pic.twitter.com/cHajEKGdbH
">चाईबासा में सर्च अभियान के दौरान शहीद होने वाले सीआरपीएफ कोबरा बटालियन-209 के जवान श्री राजेश कुमार जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 29, 2023
परमात्मा दिवंगत शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। pic.twitter.com/cHajEKGdbHचाईबासा में सर्च अभियान के दौरान शहीद होने वाले सीआरपीएफ कोबरा बटालियन-209 के जवान श्री राजेश कुमार जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 29, 2023
परमात्मा दिवंगत शहीद जवान की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। pic.twitter.com/cHajEKGdbH
इधर, शहीद को श्रद्धांजलि देने से पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मेडिका अस्पताल पहुंचे और आईईडी ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार का कुसलक्षेम पूछा. उन्होंने घायल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.