रांचीः शिक्षा विभाग के एक कार्यक्रम में गुरुवार को राज्यभर के मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 119 स्वच्छ विद्यालयों को पुरस्कृत भी किया. वहीं विभिन्न बोर्ड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले 47 मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार राशि भी दी.इस दौरान इंजीनियरिंग के 5 और मेडिकल-डेंटल के 3 छात्रों को भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा सीएम ने 569 विद्यालयों को सर्टिफिकेट दिया. वहीं सीएम ने जल्द ही ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं को जो विदेश में पढ़ना चाह रहे हैं, उन्हें स्कॉलरशिप देने का भी ऐलान किया.
ये भी पढ़ें-फुलो-झानो आशीर्वाद अभियान का दिखने लगा असर, 7117 महिलाओं ने हड़िया-दारु बेचने का पेशा छोड़ा
डिजी स्कूल का शुभारंभ
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वच्छता संरक्षण में उत्कृष्ट उपलब्धि वाले पाने वाले विद्यालयों को भी सम्मानित किया. इसमें एक लाख से लेकर दो लाख रुपये की राशि सम्मान के रूप में दी गई. कार्यक्रम में कक्षा 10 के प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को एक लाख, बारहवीं के प्रथम स्थान पाने वाले को 3 लाख का पुरस्कार दिया गया. इस दौरान सीएम ने डिजिटल शिक्षा के लिए JHARKHAND DIGI SCHOOL और LEARNYTIC APP का औपचारिक शुभारंभ किया. वहीं विद्यालय प्रमाणीकरण के तहत चयनित 569 विद्यालयों को कांस्य श्रेणी में सर्टिफिकेट और मोमेंटो दिया. कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया गया.