देवघर: शुक्रवार को मवेशी ढूंढने अपने घर से निकली युवती का शव रविवार को बरामद किया गया. मृतक युवती पालोजोरी थाना इलाके के कचुआसोली इलाके की रहने वाली थी. दो दिनों से काफी खोजबीन के बाद रविवार को शव बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- Jharkhand crime: देवघर में महिला का मिला शव, हत्या की आशंका
कुएं से मिला युवती का शव
दो दिनों से लापता नमिता कुमारी का शव गांव से एक किलोमीटर दूर एक कुएं में तैरता मिला. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की शिनाख्त की, खबर मिलने के बाद मौके पर सारठ एसडीपीओ अमोद नारायण सिंह, पालोजोरी थाना, सारठ थाना और खागा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया. शव को देखते ही परिजनों में जहां चीत्कार मच गया, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. शव को भेजने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.