ETV Bharat / state

रांचीः यौन शोषण की शिकार प्रेमिका ने किया आत्मदाह, आरोपी गिरफ्तार - molestation news of ranchi

रांची में एक युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया. बाद में प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया. इस वजह से पीड़िता ने आत्मदाह कर लिया.

यौन शोषण की शिकार प्रेमिका ने किया आत्मदाह
Girlfriend victim of sexual abuse committed suicide in Ranchi
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 1:11 AM IST

रांची: जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक युवती से यौन शोषण का मामला सामने था, जिसके बाद प्रेमी के धोखे का शिकार हुई प्रमिका ने आत्मदाह कर लिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


क्या है पूरा मामला

रांची के सदर थाना क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया था. बाद में प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया. इस वजह से पीड़िता ने आत्मदाह कर लिया. घटना 21 अक्टूबर की बताई जा रही है. जब पीड़िता ने प्रेमी को शादी के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया, जिससे दोनों के बीच थोड़ी झड़प हुई.

इसके बाद पीड़िता ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया, जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत से पहले पीड़िता ने बयान दिया था उसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार लिया है.

ये भी पढ़ें-तीसरी आंख से लैस हुई रांची, ट्रैफिक व्यवस्था होगी स्मूथ, नपेंगे क्रिमिनल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट


आई हॉस्पिटल में करती थी काम

पुलिस के अनुसार, पीड़िता शहर के एक आई हॉस्पिटल में काम करती थी. वहीं आरोपी से उसकी मुलाकात हुई. आरोपी रिम्स का ठेकेदार है. उसने आई हॉस्पिटल से काम छुड़वाकर युवती को रिम्स में काम पर लगा दिया था. इसी दौरान दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे. जब पीड़िता ने दिलीप को शादी करने को कहा तो उसने शादी से इंकार कर दिया.

इसके बाद पीड़िता अपनी मौसी के घर जाकर रहने लगी. 18 अक्तूबर की सुबह वह घर से निकली और पास के ही एक मैदान में जाकर खुद को पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली. आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे रिम्स ले गए, जहां से उसे टाटा मेन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. 21 अक्टूबर की सुबह उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

रांची: जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक युवती से यौन शोषण का मामला सामने था, जिसके बाद प्रेमी के धोखे का शिकार हुई प्रमिका ने आत्मदाह कर लिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


क्या है पूरा मामला

रांची के सदर थाना क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया गया था. बाद में प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया. इस वजह से पीड़िता ने आत्मदाह कर लिया. घटना 21 अक्टूबर की बताई जा रही है. जब पीड़िता ने प्रेमी को शादी के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया, जिससे दोनों के बीच थोड़ी झड़प हुई.

इसके बाद पीड़िता ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया, जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत से पहले पीड़िता ने बयान दिया था उसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार लिया है.

ये भी पढ़ें-तीसरी आंख से लैस हुई रांची, ट्रैफिक व्यवस्था होगी स्मूथ, नपेंगे क्रिमिनल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट


आई हॉस्पिटल में करती थी काम

पुलिस के अनुसार, पीड़िता शहर के एक आई हॉस्पिटल में काम करती थी. वहीं आरोपी से उसकी मुलाकात हुई. आरोपी रिम्स का ठेकेदार है. उसने आई हॉस्पिटल से काम छुड़वाकर युवती को रिम्स में काम पर लगा दिया था. इसी दौरान दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे. जब पीड़िता ने दिलीप को शादी करने को कहा तो उसने शादी से इंकार कर दिया.

इसके बाद पीड़िता अपनी मौसी के घर जाकर रहने लगी. 18 अक्तूबर की सुबह वह घर से निकली और पास के ही एक मैदान में जाकर खुद को पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली. आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे रिम्स ले गए, जहां से उसे टाटा मेन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. 21 अक्टूबर की सुबह उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.