ETV Bharat / state

'व्हाट इज मोबाइल नंबर' सुनते ही टूटा छात्रा के सब्र का बांध, मनचले पर कर दी चप्पलों की बौछार - etv bharat

सारण में मनचले की पिटाई (Girl Beat up Youth in Saran) का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार मनचला युवक रोजाना स्कूली छात्रा का पीछा कर उसको परेशान करता था, लेकिन जब उसने छात्रा से मोबाइल नंबर मांगा तो छात्रा का सब्र का बांध टूट गया और उसने युवक की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Girl Beat up Youth in Saran Video goes Viral
Girl Beat up Youth in Saran Video goes Viral
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 8:27 PM IST

सारण: बिहार के सारण में स्कूली छात्रा से मोबाइल नंबर मांगना मनचले को महंगा पड़ गया. दरअसल, छपरा में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूली छात्रा युवक पर चप्पलों की बौछार कर रही है. दरअसल, छात्रा युवक के लगातार पीछा करने और अश्लील कमेंट करने से परेशान थी. जब लड़की के सब्र का बांध टूट गया तो उसने मनचले युवक की चप्पलों से धुनाई (Youth beaten with slippers in Saran) कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मनचले की सरेआम चप्पल से पिटाई: दरअसल, छपरा के जनता बाजार की घटना है, जहां एक निजी स्कूल की छात्रा का आरोपी युवक रोजाना पीछा किया करता था. मनचले युवक ने हद तो तब कर दी, जब स्कूल से घर जा रही छात्रा के सामने खड़ा होकर उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा. छेड़खानी से परेशान युवती ने लड़के की सरेआम चप्पल से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान कुछ अन्य लड़कों ने भी मनचले की जमकर धुनाई की.

देखें वीडियो

छात्रा ने मनचले को सिखाया सबक: जानकारी के अनुसार जनता बाजार में करीब दर्जन भर शैक्षणिक संस्थान हैं. जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में छात्राएं पढ़ने के लिए आती हैं. मनचले युवक छात्राओं के साथ राह चलते छेड़खानी करते हैं या भद्दे कमेंट्स करते हैं. लोक लाज के डर से अक्सर छात्राएं चुप रह जाती हैं, लेकिन छात्रा ने हिम्मत कर मनचले को सबक सिखाया. इस वीडियो को देख लोग छात्रा की निडरता की खूब सराहना कर रहे हैं. लोगों की मानें तो पिटाई करने वाली छात्रा एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती है, जबकि मनचला युवक सिकटिया गांव का रहने वाला है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सारण: बिहार के सारण में स्कूली छात्रा से मोबाइल नंबर मांगना मनचले को महंगा पड़ गया. दरअसल, छपरा में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूली छात्रा युवक पर चप्पलों की बौछार कर रही है. दरअसल, छात्रा युवक के लगातार पीछा करने और अश्लील कमेंट करने से परेशान थी. जब लड़की के सब्र का बांध टूट गया तो उसने मनचले युवक की चप्पलों से धुनाई (Youth beaten with slippers in Saran) कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मनचले की सरेआम चप्पल से पिटाई: दरअसल, छपरा के जनता बाजार की घटना है, जहां एक निजी स्कूल की छात्रा का आरोपी युवक रोजाना पीछा किया करता था. मनचले युवक ने हद तो तब कर दी, जब स्कूल से घर जा रही छात्रा के सामने खड़ा होकर उसका मोबाइल नंबर मांगने लगा. छेड़खानी से परेशान युवती ने लड़के की सरेआम चप्पल से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान कुछ अन्य लड़कों ने भी मनचले की जमकर धुनाई की.

देखें वीडियो

छात्रा ने मनचले को सिखाया सबक: जानकारी के अनुसार जनता बाजार में करीब दर्जन भर शैक्षणिक संस्थान हैं. जहां रोजाना सैकड़ों की संख्या में छात्राएं पढ़ने के लिए आती हैं. मनचले युवक छात्राओं के साथ राह चलते छेड़खानी करते हैं या भद्दे कमेंट्स करते हैं. लोक लाज के डर से अक्सर छात्राएं चुप रह जाती हैं, लेकिन छात्रा ने हिम्मत कर मनचले को सबक सिखाया. इस वीडियो को देख लोग छात्रा की निडरता की खूब सराहना कर रहे हैं. लोगों की मानें तो पिटाई करने वाली छात्रा एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती है, जबकि मनचला युवक सिकटिया गांव का रहने वाला है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.