रांची: झारखंड में बड़ी संख्या में कोरोना सैंपल टेस्ट समय पर हो इसके लिए शनिवार को पांच मोबाइल आरटीपीसीआर टेस्टिंग लैब को अलग-अलग जिलों के लिए रवाना कर दिया गया. नामकुम स्थित स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय में राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पांचों मोबाइल आरटीपीसीआर टेस्टिंग लैबोरेट्री वैन को रवाना किया.
पहले चरण में पांच मोबाइल आरटीपीसीआर टेस्टिंग वैन अत्यधिक संक्रमण दर और हाई डेंसिटी वाले पांच जिले रांची, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, हजारीबाग और पलामू में जाकर दूरदराज के इलाकों में लोगों का सैंपल जांच कर 6 घंटे में रिपोर्ट देगी.
यह भी पढ़ें: अध्ययन रिपोर्ट में खुलासा, ब्रिटेन में बढ़ रहे डेल्टा के मामले लेकिन गंभीर मरीजों की संख्या कम
हर दिन 50 हजार लोगों का हो रहा टेस्ट
झारखंड में अभी हर दिन 50 हजार के करीब कोरोना टेस्ट हो रहा है जिसमें करीब 17 हजार आरटीपीसीआर टेस्ट, 7 हजार ट्रू नेट टेस्ट और 26 हजार रैपिड एंटीजेन टेस्ट होता है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में कोरोना पूरी तरह कमांड में है. आने वाले समय में हर जिला में आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा होगी.
झारखंड में जल्द ही कोरोना के अलग-अलग वैरिएंट की पहचान के लिए जल्द जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन लगाया जाएगा. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन के बाद सैंपर जांच के लिए भुवनेश्वर नहीं भेजना होगा.