ETV Bharat / state

छात्र संसद 2022: मुख्यमंत्री के रूप में दिखेंगी गीता श्रेया, विधायी कार्यों की दी जाएगी जानकारी - Ranchi news

झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) की ओर से छात्र संसद आयोजित किया जा रहा है. इस छात्र संसद में लोहरदगा की गीता श्रेया को मुख्यमंत्री बनाया गया. वहीं विपक्ष के नेता साक्षी प्रिया होगी.

Geeta Shreya will be seen Chief Minister in Student Parliament
मुख्यमंत्री के रूप में दिखेंगी गीता श्रेया
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 5:17 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 6:38 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) द्वारा आयोजित दूसरे छात्र संसद की तैयारी पूरी हो गई है. दूसरे छात्र संसद में लोहरदगा की गीता श्रेया को सदन के नेता यानी मुख्यमंत्री के रूप में दिखेंगी. गीता के पास 13 सदस्यों का बहुमत होगा. वहीं विपक्ष में 11 सदस्य होंगे, जिसका नेतृत्व रांची की साक्षी प्रिया करेंगी.

यह भी पढ़ेंः झारखंड छात्र संसद के लिए बगोदर की बेटी सभ्यता भूषण का चयन, पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएंगी

छात्र संसद के जरिए झारखंड विधानसभा में सड़क सुरक्षा संबंधी बिल पास होगा. झारखंड विधानसभा द्वारा दूसरी बार आयोजित हो रहे इस छात्र संसद में 24 छात्र-छात्रायें हिस्सा ले रहे हैं. सत्तापक्ष और विपक्ष से सजे इस छात्र संसद में बच्चे ही विधानसभाध्यक्ष होंगे. राज्य के सभी जिलों से छात्र संसद के लिए चयनित विद्यार्थियों में से कोई सदन में मुख्यमंत्री के रूप में दिखेगा तो कोई नेता प्रतिपक्ष. 24 नवंबर को होनेवाले इस छात्र संसद के लिए चयनित विद्यार्थियों को बुधवार को विधानसभा में ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों को विधायी कार्य की जानकारी दी गई और सदन के संचालन के साथ साथ सदस्यों की भूमिका की जानकारी दी गई. कार्यक्रम समन्वयक मधुकर भारद्वाज ने बताया कि छात्र संसद को बेहतर संचलान करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा.

देखें पूरी खबर


सदन की कार्यवाही का जिम्मा अध्यक्ष पर होगा, जो रांची यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट मरियम खलखो होंगे. सदन में संसदीय कार्यमंत्री और परिवहन मंत्री भी रहेगा, जो सड़क सुरक्षा संबंधी बिल सदन में लाकर सदस्यों के सवाल का जवाब देंगे. इस छात्र संसद में भाग लेने पहुंचे छात्र छात्राओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. विद्यार्थियों का मानना है कि इससे ना केवल संसदीय प्रणाली की जानकारी मिलेगी, बल्कि राजनीति में आने के लिए प्रेरणा मिलेगा. बहरहाल छात्र संसद को लेकर तैयारियां जोरों पर है जिसे स्पीकर रबींद्रनाथ महतो भी संबोधित कर विद्यार्थियों को इसके उद्देश्य से अवगत करायेंगे.

छात्र संसद में सत्ता पक्ष

प्रोटेम स्पीकर- सचिन कुमार
अध्यक्ष- मरियम खलखो
मुख्यमंत्री- गीता श्रेया
परिवहन मंत्री- अल्ताफ अंसारी
उर्जा मंत्री- दिव्या बंसल
नगर विकास एवं आवास मंत्री- कौशल कुमार
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री- आस्था कुमारी आर्या
ग्रामीण विकास मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री- आकाश कुमार लाल
स्वास्थ्य मंत्री- स्वाति राज
गृह मंत्री- सुधा कुमारी
उच्च तकनीकी एवं शिक्षा मंत्री- सुहानी आनंद
पथ निर्माण मंत्री- मुस्कान कुमारी सिन्हा
सदस्य- खुशी लाल पंडित

छात्र संसद में विपक्ष
नेता प्रतिपक्ष- साक्षी प्रिया
सदस्य-हेमंत कालुंडिया
अदिति राजलक्ष्मी
विवेक कपूर
पीयूष कुमार
सोनी कुमारी
गोविंद कुमार मेहता
सीमा हेंब्रम
काकुली कर्मकार
पूजा शेखर
रूद्र प्रताप सिंह

रांचीः झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) द्वारा आयोजित दूसरे छात्र संसद की तैयारी पूरी हो गई है. दूसरे छात्र संसद में लोहरदगा की गीता श्रेया को सदन के नेता यानी मुख्यमंत्री के रूप में दिखेंगी. गीता के पास 13 सदस्यों का बहुमत होगा. वहीं विपक्ष में 11 सदस्य होंगे, जिसका नेतृत्व रांची की साक्षी प्रिया करेंगी.

यह भी पढ़ेंः झारखंड छात्र संसद के लिए बगोदर की बेटी सभ्यता भूषण का चयन, पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएंगी

छात्र संसद के जरिए झारखंड विधानसभा में सड़क सुरक्षा संबंधी बिल पास होगा. झारखंड विधानसभा द्वारा दूसरी बार आयोजित हो रहे इस छात्र संसद में 24 छात्र-छात्रायें हिस्सा ले रहे हैं. सत्तापक्ष और विपक्ष से सजे इस छात्र संसद में बच्चे ही विधानसभाध्यक्ष होंगे. राज्य के सभी जिलों से छात्र संसद के लिए चयनित विद्यार्थियों में से कोई सदन में मुख्यमंत्री के रूप में दिखेगा तो कोई नेता प्रतिपक्ष. 24 नवंबर को होनेवाले इस छात्र संसद के लिए चयनित विद्यार्थियों को बुधवार को विधानसभा में ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों को विधायी कार्य की जानकारी दी गई और सदन के संचालन के साथ साथ सदस्यों की भूमिका की जानकारी दी गई. कार्यक्रम समन्वयक मधुकर भारद्वाज ने बताया कि छात्र संसद को बेहतर संचलान करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा.

देखें पूरी खबर


सदन की कार्यवाही का जिम्मा अध्यक्ष पर होगा, जो रांची यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट मरियम खलखो होंगे. सदन में संसदीय कार्यमंत्री और परिवहन मंत्री भी रहेगा, जो सड़क सुरक्षा संबंधी बिल सदन में लाकर सदस्यों के सवाल का जवाब देंगे. इस छात्र संसद में भाग लेने पहुंचे छात्र छात्राओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. विद्यार्थियों का मानना है कि इससे ना केवल संसदीय प्रणाली की जानकारी मिलेगी, बल्कि राजनीति में आने के लिए प्रेरणा मिलेगा. बहरहाल छात्र संसद को लेकर तैयारियां जोरों पर है जिसे स्पीकर रबींद्रनाथ महतो भी संबोधित कर विद्यार्थियों को इसके उद्देश्य से अवगत करायेंगे.

छात्र संसद में सत्ता पक्ष

प्रोटेम स्पीकर- सचिन कुमार
अध्यक्ष- मरियम खलखो
मुख्यमंत्री- गीता श्रेया
परिवहन मंत्री- अल्ताफ अंसारी
उर्जा मंत्री- दिव्या बंसल
नगर विकास एवं आवास मंत्री- कौशल कुमार
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री- आस्था कुमारी आर्या
ग्रामीण विकास मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री- आकाश कुमार लाल
स्वास्थ्य मंत्री- स्वाति राज
गृह मंत्री- सुधा कुमारी
उच्च तकनीकी एवं शिक्षा मंत्री- सुहानी आनंद
पथ निर्माण मंत्री- मुस्कान कुमारी सिन्हा
सदस्य- खुशी लाल पंडित

छात्र संसद में विपक्ष
नेता प्रतिपक्ष- साक्षी प्रिया
सदस्य-हेमंत कालुंडिया
अदिति राजलक्ष्मी
विवेक कपूर
पीयूष कुमार
सोनी कुमारी
गोविंद कुमार मेहता
सीमा हेंब्रम
काकुली कर्मकार
पूजा शेखर
रूद्र प्रताप सिंह

Last Updated : Nov 23, 2022, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.