रांची: जिला के बुढ़मू प्रखंड के सीएचसी के बगल में महीनों से कचरा का अंबार भरा पड़ा है. गंदगी के कारण मखियों मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. आस-पास के आने जाने वाले राहगीरों को गंदगी की बढ़ती दुर्गंध ने बीमार कर रहा है. आखिर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत बनाने का सपना यहां दम तोड़ती नजर आ रही है.
इसका मुख्य कारण सीएचसी में बाउंड्रीवाल का नहीं होना है जबकि बगल में थाना, प्रखंड कार्यालय और सीएचसी जैसे सरकारी कार्यालय होने के बावजूद यहां लोगों का नजर नहीं पड़ रहा है.
ये भी देखें- सड़क पर पड़े व्यक्ति को ईटीवी भारत ने पहुंचाई मदद, खाना खिला कर पहुंचाया अस्पताल
इस मामले पर सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संतोष कुमार ने कहा कि बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण यहां अगल बगल के लोग कचरा फेंकते है, चार पहिया, दुपहिया वाहनों का कतार लगा रहता है. लोग यहीं पर आकर कचरा फेकते है, जिससे यहां कूड़े का ढेर लगा हुआ है.