ETV Bharat / state

गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गुर्गे ने शेयर किया धमकी भरा VIDEO, विधायक को बनाया निशाना

झारखंड का गैंगेस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव का एक गुर्गा ने धनबाद के एक विधायक को जान से मारने की धमकी दी है. उसने एक वीडियो के माध्यम से अपनी बात पहुंचाई है. वीडियो में अपराधी कह रहा है कि बिना मैनेज काम करोगे तो गोली खाने को तैयार रहे. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

gangster-mayank-shared-a-threatening-video-in-ranchi
गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गुर्ग मयंक ने शेयर किया धमकी भरा VIDEO
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 9:07 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 10:59 PM IST

रांची: गैंगेस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव का गुर्गा ने धनबाद के एक विधायक को जान से मारने की धमकी दी है. धनबाद के कोयला कारोबारी, आउटसोर्सिंग कंपनी और ट्रांसपोर्टरों को जनवरी महीने से रंगदारी देने की धमकी दी है. 2.49 मिनट के वीडियो में खुद को मयंक सिंह बताने वाले अपराधी के हाथों में एक एके-47 है. वहीं, सामने के टेबल पर कई घातक हथियार और गोलियां रखी हुई है. वीडियो में मयंक कह रहा है कि बिना मैनेज काम करेंगे तो गोली खाने को तैयार रहे. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल VIDEO

पुलिस करेगी वायरल वीडियो पर कार्रवाई

पुलिस के संज्ञान में भी ये वायरल वीडियो आया है. इसको लेकर पुलिस अब वीडियो को लेकर कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसके लिए पुलिस साइबर सेल की मदद से वीडियो का सोर्स जानकर उसके बनाने वाले तक पहुंचने की कोशिश करेगी.


माननीय अपना धंधा बंद कीजिए
वीडियो में खुद को मयंक सिंह बताने वाले शख्स ने धनबाद के किसी विधायक का नाम लिए बगैर धमकी दी है. मयंक ने वीडियो में कहा है कि माननीय नेतागिरी की आड़ में रंगदारी करते हैं. उनके लोग वहां से पैसा उठा रहे हैं. ऐसे में माननीय को हिदायत दी जाती है कि वो रंगदारी दें या अपना धंधा बंद करें. वरना इस एके-47 का बैरल उनकी तरफ घूम जाएगा. मयंक वीडियो में कह रहा है कि धनबाद में गैंग की जिम्मेदारी अमर सिंह को दी गई है और सभी को अमर सिंह से बात कर काम करना होगा. जो भी लोग बात नही सुनेंगे, उनको एके-47 की गोली से छलनी कर दिया जाएगा. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें-भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को मिली आपात उपयोग की मंजूरी

गिरोह की सक्रियता बढ़ी
जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद सुजीत सिन्हा और रांची जेल में बंद अमन साव के संयुक्त गिरोह की गतिविधियों में इजाफा हुआ है. गिरोह की ओर से कोयला क्षेत्र को रंगदारी वसूली के लिए सक्रिय किया गया है. हाल में चतरा की मगध, आम्रपाली, पिपरवार और बालूमाथ में भी गिरोह ने ट्रांसपोर्टिंग बंद करने की चेतावनी दी थी. लातेहार में गिरोह ने कंपनी साइट पर आगजनी और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

रांची: गैंगेस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव का गुर्गा ने धनबाद के एक विधायक को जान से मारने की धमकी दी है. धनबाद के कोयला कारोबारी, आउटसोर्सिंग कंपनी और ट्रांसपोर्टरों को जनवरी महीने से रंगदारी देने की धमकी दी है. 2.49 मिनट के वीडियो में खुद को मयंक सिंह बताने वाले अपराधी के हाथों में एक एके-47 है. वहीं, सामने के टेबल पर कई घातक हथियार और गोलियां रखी हुई है. वीडियो में मयंक कह रहा है कि बिना मैनेज काम करेंगे तो गोली खाने को तैयार रहे. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल VIDEO

पुलिस करेगी वायरल वीडियो पर कार्रवाई

पुलिस के संज्ञान में भी ये वायरल वीडियो आया है. इसको लेकर पुलिस अब वीडियो को लेकर कार्रवाई करने की तैयारी में है. इसके लिए पुलिस साइबर सेल की मदद से वीडियो का सोर्स जानकर उसके बनाने वाले तक पहुंचने की कोशिश करेगी.


माननीय अपना धंधा बंद कीजिए
वीडियो में खुद को मयंक सिंह बताने वाले शख्स ने धनबाद के किसी विधायक का नाम लिए बगैर धमकी दी है. मयंक ने वीडियो में कहा है कि माननीय नेतागिरी की आड़ में रंगदारी करते हैं. उनके लोग वहां से पैसा उठा रहे हैं. ऐसे में माननीय को हिदायत दी जाती है कि वो रंगदारी दें या अपना धंधा बंद करें. वरना इस एके-47 का बैरल उनकी तरफ घूम जाएगा. मयंक वीडियो में कह रहा है कि धनबाद में गैंग की जिम्मेदारी अमर सिंह को दी गई है और सभी को अमर सिंह से बात कर काम करना होगा. जो भी लोग बात नही सुनेंगे, उनको एके-47 की गोली से छलनी कर दिया जाएगा. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें-भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को मिली आपात उपयोग की मंजूरी

गिरोह की सक्रियता बढ़ी
जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद सुजीत सिन्हा और रांची जेल में बंद अमन साव के संयुक्त गिरोह की गतिविधियों में इजाफा हुआ है. गिरोह की ओर से कोयला क्षेत्र को रंगदारी वसूली के लिए सक्रिय किया गया है. हाल में चतरा की मगध, आम्रपाली, पिपरवार और बालूमाथ में भी गिरोह ने ट्रांसपोर्टिंग बंद करने की चेतावनी दी थी. लातेहार में गिरोह ने कंपनी साइट पर आगजनी और फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Jan 3, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.