ETV Bharat / state

रांची में कैदी वाहन में गैंगवार! लव कुश शर्मा और राज वर्मा के बीच जमकर हुई मारपीट - लव कुश शर्मा और राज वर्मा में लड़ाई

रांची के बरियातू रोड में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुख्यात कैदियों को सिविल कोर्ट में पेशी करवा कर लौट रहे वाहन के अंदर ही दो कुख्यात अपराधी आपस में ही भिड़ गए. कैदी वाहन के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को रांची के बरियातू थाना के कैंपस में घुसा दिया जिसके बाद मौके पर मौजूद थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सभी कैदियों पर काबू पाया.

Gangster Luv Kush Sharma and Raj Verma fight in prisoner vehicle in Ranchi
बरियातू थाना
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 8:31 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 8:45 PM IST

रांची: कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा और राज वर्मा दोनों को ही रांची जेल से एक मामले में पेशी के लिए अदालत लाया गया था. अदालत में पेशी के बाद अन्य कैदियों के साथ कैदी वाहन में ही राज वर्मा और लव कुश शर्मा को पुलिस सुरक्षा में वापस जेल भेजा जा रहा था. इसे भी लव कुश शर्मा और राज वर्मा में एक पुरानी बात को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए. भवन के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को चेतावनी दी कि वह लोग लड़ाई बंद कर बैठ जाए लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद कैदी वाहन के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को सीधे बरियातू थाने में घुसा दिया.

ये भी पढ़ें- Firing In Jamshedpur Court: फायरिंग की घटना के बाद जमशेदपुर कोर्ट की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल, अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती

घेराबंदी कर काबू किया गया कैदियों पर: जैसे ही कैदी वाहन बरियातू थाने में प्रवेश किया कैदी वाहन के चालक और सुरक्षाकर्मियों ने बरियातू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद आनन-फानन में थाना के गेट को बंद कर दिया गया और हथियारों से लैस जवानों ने कैदी वाहन को घेर लिया. हथियारबंद पुलिसकर्मियों ने सभी कैदियों को चेतावनी दी कि वे चुपचाप वाहन के अंदर बैठ जाएं साथ ही लव कुश शर्मा और राज वर्मा को भी चेतावनी दी गई. पुलिसकर्मियों ने राज वर्मा और लव कुश शर्मा को कैदी वाहन से बाहर निकाल कर दोनों पर काबू पाया.

दोनों हुए चोटिल: जानकारी के अनुसार लवकुश शर्मा और राज वर्मा की आपसी लड़ाई में दोनों को चोटें भी आई हैं. दोनों का रिम्स में इलाज करवा कर बरियातू पुलिस की सुरक्षा में कैदी वाहन को वापस रांची जेल भेजा गया.

दोनों गैंग्स में है पुरानी अदावत: गौरतलब है कि लव कुश शर्मा और राज वर्मा के गैंग के बीच पुरानी अदावत है. राज वर्मा कालू लामा गिरोह से ताल्लुक रखता था. एक वर्ष पहले शिबू सोरेन आवास के पास सरेआम कालू लामा की गोली मारकर लवकुश शर्मा गिरोह के द्वरा हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में झारखंड एटीएस ने इसी साल लव कुश शर्मा को बिहार से गिरफ्तार किया था.

रांची: कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा और राज वर्मा दोनों को ही रांची जेल से एक मामले में पेशी के लिए अदालत लाया गया था. अदालत में पेशी के बाद अन्य कैदियों के साथ कैदी वाहन में ही राज वर्मा और लव कुश शर्मा को पुलिस सुरक्षा में वापस जेल भेजा जा रहा था. इसे भी लव कुश शर्मा और राज वर्मा में एक पुरानी बात को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए. भवन के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को चेतावनी दी कि वह लोग लड़ाई बंद कर बैठ जाए लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद कैदी वाहन के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को सीधे बरियातू थाने में घुसा दिया.

ये भी पढ़ें- Firing In Jamshedpur Court: फायरिंग की घटना के बाद जमशेदपुर कोर्ट की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल, अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती

घेराबंदी कर काबू किया गया कैदियों पर: जैसे ही कैदी वाहन बरियातू थाने में प्रवेश किया कैदी वाहन के चालक और सुरक्षाकर्मियों ने बरियातू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन को पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद आनन-फानन में थाना के गेट को बंद कर दिया गया और हथियारों से लैस जवानों ने कैदी वाहन को घेर लिया. हथियारबंद पुलिसकर्मियों ने सभी कैदियों को चेतावनी दी कि वे चुपचाप वाहन के अंदर बैठ जाएं साथ ही लव कुश शर्मा और राज वर्मा को भी चेतावनी दी गई. पुलिसकर्मियों ने राज वर्मा और लव कुश शर्मा को कैदी वाहन से बाहर निकाल कर दोनों पर काबू पाया.

दोनों हुए चोटिल: जानकारी के अनुसार लवकुश शर्मा और राज वर्मा की आपसी लड़ाई में दोनों को चोटें भी आई हैं. दोनों का रिम्स में इलाज करवा कर बरियातू पुलिस की सुरक्षा में कैदी वाहन को वापस रांची जेल भेजा गया.

दोनों गैंग्स में है पुरानी अदावत: गौरतलब है कि लव कुश शर्मा और राज वर्मा के गैंग के बीच पुरानी अदावत है. राज वर्मा कालू लामा गिरोह से ताल्लुक रखता था. एक वर्ष पहले शिबू सोरेन आवास के पास सरेआम कालू लामा की गोली मारकर लवकुश शर्मा गिरोह के द्वरा हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में झारखंड एटीएस ने इसी साल लव कुश शर्मा को बिहार से गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Mar 27, 2023, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.