ETV Bharat / state

कुख्यात अमन पाकुड़ जेल शिफ्ट ,सुजीत को भी जल्द किया जाएगा शिफ्ट - पाकुड़ जेल

झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बने अमन साव को रांची जेल से पाकुड़ जेल भेज दिया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच अमन साव को बेहद गुप्त तरीके से रांची जेल से पाकुड़ ले जाया गया.

Gangster Aman Saw Pakur jail shift from Ranchi Jail
कुख्यात अमन पाकुड़ जेल शिफ्ट ,सुजीत को भी जल्द किया जाएगा शिफ्ट
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 11:00 AM IST

रांची: झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बने अमन साव को रांची जेल से पाकुड़ जेल भेज दिया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच अमन साव को बेहद गुप्त तरीके से रांची जेल से पाकुड़ ले जाया गया. अमन रांची जेल से ही अपनी गतिविधियों का संचालन करा था, जिसके बाद उसे रांची जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट करने की सिफारिश की गई थी.

ये भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, बोकारो में हुआ हादसा

पुलिस मुख्यालय ने लिखा था पत्र

दरअसल झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जेल में बंद अमन और सुजीत सिन्हा को रांची और धनबाद जेल से किसी अन्य जेल में शिफ्ट करने के लिए गृह विभाग के सचिव से दो बार पत्राचार किया था. सिफारिश पर करवाई करते हुए अमन को रांची से पाकुड़ जेल शिफ्ट किया गया है.

अमन साव गैंग का कुनबा रांची जेल में , राजनीतिक संरक्षण भी

जानकारी के मुताबिक, अमन साव गिरोह के एक दर्जन से अधिक अपराधी रांची जेल में बंद हैं. कुछ माह पूर्व अमन साव गैंग के अमन सिंह को भी धनबाद से रांची जेल भेज दिया गया था. ऐसे में जेल के अंदर गिरोह काफी मजबूत हो गया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अमन साव को रांची जेल में बंद एक राजनेता का संरक्षण भी मिल रहा है.

इसके बाद कोयला क्षेत्र में अमन साव गैंग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी. जेल से टेलीग्राम एप के जरिए वसूली व फोन करने की बात भी पुलिसिया रिपोर्ट में सामने आई है. इधर अमन साव के खास अमन सिंह को भी चाईबासा जेल शिफ्ट कर दिया गया है.

सुजीत सिन्हा जेल से ऑपरेट कर रहा गिरोह

हत्याकांड में सजायाफ्ता गैंगस्टर सुजीत सिन्हा भी धनबाद जेल से गैंग ऑपरेट कर रहा है. सुजीत सिन्हा के गुर्गे भी अमन साव के नाम का इस्तेमाल कर मयंक सिंह के नाम से कारोबारियों, कोल ट्रांसपोर्टर को धमकी देते हैं. मयंक सिंह के नाम पर धमकी देने वाले कुछ लोगों के विषय में भी राज्य पुलिस को जानकारी मिली है. पुलिस मुख्यालय ने सुजीत सिन्हा को धनबाद जेल से सिर्फ करने की सिफारिश की है लेकिन फिलहाल इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

रांची: झारखंड पुलिस के लिए सिरदर्द बने अमन साव को रांची जेल से पाकुड़ जेल भेज दिया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच अमन साव को बेहद गुप्त तरीके से रांची जेल से पाकुड़ ले जाया गया. अमन रांची जेल से ही अपनी गतिविधियों का संचालन करा था, जिसके बाद उसे रांची जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट करने की सिफारिश की गई थी.

ये भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, बोकारो में हुआ हादसा

पुलिस मुख्यालय ने लिखा था पत्र

दरअसल झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जेल में बंद अमन और सुजीत सिन्हा को रांची और धनबाद जेल से किसी अन्य जेल में शिफ्ट करने के लिए गृह विभाग के सचिव से दो बार पत्राचार किया था. सिफारिश पर करवाई करते हुए अमन को रांची से पाकुड़ जेल शिफ्ट किया गया है.

अमन साव गैंग का कुनबा रांची जेल में , राजनीतिक संरक्षण भी

जानकारी के मुताबिक, अमन साव गिरोह के एक दर्जन से अधिक अपराधी रांची जेल में बंद हैं. कुछ माह पूर्व अमन साव गैंग के अमन सिंह को भी धनबाद से रांची जेल भेज दिया गया था. ऐसे में जेल के अंदर गिरोह काफी मजबूत हो गया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अमन साव को रांची जेल में बंद एक राजनेता का संरक्षण भी मिल रहा है.

इसके बाद कोयला क्षेत्र में अमन साव गैंग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी. जेल से टेलीग्राम एप के जरिए वसूली व फोन करने की बात भी पुलिसिया रिपोर्ट में सामने आई है. इधर अमन साव के खास अमन सिंह को भी चाईबासा जेल शिफ्ट कर दिया गया है.

सुजीत सिन्हा जेल से ऑपरेट कर रहा गिरोह

हत्याकांड में सजायाफ्ता गैंगस्टर सुजीत सिन्हा भी धनबाद जेल से गैंग ऑपरेट कर रहा है. सुजीत सिन्हा के गुर्गे भी अमन साव के नाम का इस्तेमाल कर मयंक सिंह के नाम से कारोबारियों, कोल ट्रांसपोर्टर को धमकी देते हैं. मयंक सिंह के नाम पर धमकी देने वाले कुछ लोगों के विषय में भी राज्य पुलिस को जानकारी मिली है. पुलिस मुख्यालय ने सुजीत सिन्हा को धनबाद जेल से सिर्फ करने की सिफारिश की है लेकिन फिलहाल इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.