रांचीः राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायकों ने पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को उम्मीदवार बनाने के लिए आलाकमान को पत्र लिखा था. लेकिन पार्टी की ओर से शहजादा अनवर को उम्मीदवार बनाया गया, जिसको लेकर लगातार चर्चा हो रही थी कि कांग्रेस विधायकों की बातों को आलाकमान ने तवज्जो नहीं दी और इससे पार्टी के अंदर नाराजगी है.
लेकिन सीट के दावेदार फुरकान अंसारी ने साफ कर दिया कि उन्होंने दूसरी सीट के लिए नहीं बल्कि पहली सीट के लिए दावा पेश किया था. जिसके लिए गठबंधन की ओर से गुरु जी को उम्मीदवार बनाया गया है.
और पढ़ें- कोरोना वायरस के कारण पतरातू लेक रिजॉर्ट किया गया बंद, 14 अप्रैल तक बंद करने का आदेश
दरअसल बजट सत्र के दौरान बुधवार को झारखंड विधानसभा पहुंचे फुरकान अंसारी से पार्टी की ओर से राज्यसभा उम्मीदवार नहीं बनाने पर नाराजगी के सवाल पर कहा कि उन्होंने गठबंधन की ओर से पहले सीट के लिए दावा पेश किया था, ना कि दूसरी सीट के लिए. ऐसे में पार्टी ने दूसरे सीट पर शहजादा अनवर को उतारा है. इससे कोई परेशानी की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि आलाकमान को निर्णय लेना रहता है और उन्होंने जो भी निर्णय लिया है, वह सबके लिए मान्य है. वहीं पार्टी उम्मीदवार शहजादा अनवर के जीत को लेकर कितना अस्वस्थ हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया हैं कि उनके उम्मीदवार जीतेंगे और आंकड़े भी उनके पास हैं. प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता पावर में है. उनकी ओर से प्रयास किया जा रहा है.