ETV Bharat / state

शराब पीने के बाद याद आया कि दोस्त ने दी थी गाली, इसलिए कर दी हत्या - ranchi crime news

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 20 वर्षीय अर्जुन लिंडा की हत्या उसके ही बेहद करीबी दोस्त विकास में पत्थर से कूच-कूच कर दी थी. हटिया एएसपी विनीत कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने हत्या के आरोपी विकास को टेक्निकल टीम की मदद से गिरफ्तार किया है.

friend murdered in ranchi
friend murdered in ranchi
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 12:41 PM IST

रांची: पुलिस ने अर्जुन लिंडा हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. अर्जुन की हत्या में शामिल युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब पीने के बाद हुए विवाद में अर्जुन की हत्या उसके ही दोस्त विकास ने कर दी थी. हटिया एएसपी विनीत कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने विकास को टेक्निकल टीम की मदद से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- पार्टी के नाम पर बुलाया, फिर दोस्तों ने कर दी हत्या, 3 गिरफ्तार

शराब पीने के बाद याद आ गई अदावत

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 20 वर्षीय अर्जुन लिंडा की हत्या उसके ही बेहद करीबी दोस्त विकास में पत्थर से कूच-कूच कर दी थी. दरअसल, 15 अगस्त की रात अर्जुन अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. उस दौरान विकास लिंडा भी वहां मौजूद था. शराब पीने के दौरान तक उन दोनों के बीच कोई विवाद नहीं हुआ. इसी बीच विकास ने अर्जुन से खैनी खिलाने को कहा. खैनी खाने के लिए दोनों टहलते-टहलते हवाई नगर स्थित खेत की तरफ निकल गए. इसी दौरान अचानक विकास को अर्जुन की कुछ पुरानी बातें याद आ गई, जिसमें अर्जुन के द्वारा विकास के साथ गाली गलौज की गई थी. यह सब याद आते ही अचानक विकास ने खेत में पड़ा एक बड़ा सा पत्थर उठाया और नशे में चूर अर्जुन के सर पर कई प्रहार कर दिए. पत्थर के जोरदार प्रहार की वजह से मौके पर ही अर्जुन की मौत हो गई.

15 अगस्त से गायब था विकास 20 अगस्त को मिला था शव

विकास ने पुलिस की पूछताछ में यह बताया है कि हत्या करने के बाद उसने अर्जुन की टी-शर्ट से ही उसका मुंह ढक दिया और फिर झाड़ी में अर्जुन की लाश छुपा कर वहां से फरार हो गया. हत्या के बाद सबसे पहले वह नदी पर गया और वहां अपने सारे कपड़े जला दिए. क्योंकि उसमें खून लगे हुए थे. 15 अगस्त को ही अर्जुन की हत्या कर शव को विकास ने छुपा दिया था जो 20 अगस्त की सुबह मिला. 5 दिनों तक सबके चेहरे को टी-शर्ट से ढक दिया गया था जिसे देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि चेहरे को जलाया गया है.

नंगे ही गया घर

विकाश ने अर्जुन की हत्या बड़े ही बेरहमी के साथ की थी. पत्थर से लगातार वार करने की वजह से उसके पूरे कपड़े खून से सन गए थे. इसी वजह से विकास हत्या के बाद पहले नदी के पास गया और फिर अपने पूरे कपड़े जला कर, नंगे ही रात के अंधेरे ने घर चला गया. विकास ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि अर्जुन को मारने की प्लानिंग के साथ वह नहीं गया था. लेकिन शराब पीने के बाद अचानक उसे अर्जुन पर गुस्सा आ गया और उसने उसकी हत्या कर दी. विकास के अनुसार अक्सर अर्जुन उसे नीचा दिखाने की कोशिश किया करता था और गाली-गलौज भी करता था यही सब बातें अचानक उसे शराब पीने के बाद याद आ गई.

रांची: पुलिस ने अर्जुन लिंडा हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. अर्जुन की हत्या में शामिल युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब पीने के बाद हुए विवाद में अर्जुन की हत्या उसके ही दोस्त विकास ने कर दी थी. हटिया एएसपी विनीत कुमार के नेतृत्व में बनी टीम ने विकास को टेक्निकल टीम की मदद से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- पार्टी के नाम पर बुलाया, फिर दोस्तों ने कर दी हत्या, 3 गिरफ्तार

शराब पीने के बाद याद आ गई अदावत

रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 20 वर्षीय अर्जुन लिंडा की हत्या उसके ही बेहद करीबी दोस्त विकास में पत्थर से कूच-कूच कर दी थी. दरअसल, 15 अगस्त की रात अर्जुन अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. उस दौरान विकास लिंडा भी वहां मौजूद था. शराब पीने के दौरान तक उन दोनों के बीच कोई विवाद नहीं हुआ. इसी बीच विकास ने अर्जुन से खैनी खिलाने को कहा. खैनी खाने के लिए दोनों टहलते-टहलते हवाई नगर स्थित खेत की तरफ निकल गए. इसी दौरान अचानक विकास को अर्जुन की कुछ पुरानी बातें याद आ गई, जिसमें अर्जुन के द्वारा विकास के साथ गाली गलौज की गई थी. यह सब याद आते ही अचानक विकास ने खेत में पड़ा एक बड़ा सा पत्थर उठाया और नशे में चूर अर्जुन के सर पर कई प्रहार कर दिए. पत्थर के जोरदार प्रहार की वजह से मौके पर ही अर्जुन की मौत हो गई.

15 अगस्त से गायब था विकास 20 अगस्त को मिला था शव

विकास ने पुलिस की पूछताछ में यह बताया है कि हत्या करने के बाद उसने अर्जुन की टी-शर्ट से ही उसका मुंह ढक दिया और फिर झाड़ी में अर्जुन की लाश छुपा कर वहां से फरार हो गया. हत्या के बाद सबसे पहले वह नदी पर गया और वहां अपने सारे कपड़े जला दिए. क्योंकि उसमें खून लगे हुए थे. 15 अगस्त को ही अर्जुन की हत्या कर शव को विकास ने छुपा दिया था जो 20 अगस्त की सुबह मिला. 5 दिनों तक सबके चेहरे को टी-शर्ट से ढक दिया गया था जिसे देखने से यह प्रतीत हो रहा था कि चेहरे को जलाया गया है.

नंगे ही गया घर

विकाश ने अर्जुन की हत्या बड़े ही बेरहमी के साथ की थी. पत्थर से लगातार वार करने की वजह से उसके पूरे कपड़े खून से सन गए थे. इसी वजह से विकास हत्या के बाद पहले नदी के पास गया और फिर अपने पूरे कपड़े जला कर, नंगे ही रात के अंधेरे ने घर चला गया. विकास ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि अर्जुन को मारने की प्लानिंग के साथ वह नहीं गया था. लेकिन शराब पीने के बाद अचानक उसे अर्जुन पर गुस्सा आ गया और उसने उसकी हत्या कर दी. विकास के अनुसार अक्सर अर्जुन उसे नीचा दिखाने की कोशिश किया करता था और गाली-गलौज भी करता था यही सब बातें अचानक उसे शराब पीने के बाद याद आ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.