रांची: राजधानी रांची में गहने साफ करने के बहाने जेवर उड़ाने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. ताजा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोराबादी का है. यहां एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला से ठगों ने सोने का कंगन ठग लिया और फरार हो गए. मामले को लेकर बुजुर्ग महिला ने बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.
ये भी पढ़ें: Giridih News: सफेद पाउडर से पहले बर्तन को चमकाया, फिर सोने के जेवर ऐसे ले उड़े ठग
क्या है पूरा मामला: 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला चंद्रकांती देवी ने बरियातू थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि 13 फरवरी के दिन के 11 बजे दो युवक उनके घर आए. दोनों युवकों ने बताया कि वे लोग सरकार की तरफ से आए हैं. उन्हें हर घर में जाकर पीतल और कांसे के बर्तन साफ करने का काम दिया गया. इसके यवज में उन्हें किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना है. सारी योजना सरकार के तरफ से है जो बिल्कुल मुफ्त है. दोनों ठगों की बाते सुनने के बाद बुजुर्ग महिला उनके झांसे में आ गई. उन्होंने अपने घर मे रखे पीतल और कांसे के बर्तन साफ करने के लिए दे दिए. जिसके बाद एक कूकर में गर्म पानी भी बुजुर्ग महिला से दोनो ठगों ने मांगा और उसमें कुछ केमिकल डाल कर बर्तन को साफ भी किया.
भरोसा होने पर मांगे सोने के गहने: दोनो ठगों ने जब यह देखा कि बुजुर्ग महिला उनके झांसे में पूरी तरह आ गई है तब उन्होंने महिला को बताया कि वे लोग सोने के गहने भी चमकाने के काम फ्री में ही करते हैं. अगर आपके पास गहने है तो वे लोग उसे भी चमका देंगे. बुजुर्ग महिला दोनो ठगों के झांसे में पूरी तरह आ चुकी थी. उन्होंने अपने सोने के दो कंगन उन्हें चमकाने के लिए दे दिए. जिसके बाद दोनों ठगों ने हल्दी और केमिकल मिलाकर एक डब्बे में दोनो कंगन डाल दिए. इसी बीच दोनो ठगों ने केमिकल वाले डब्बे से सोने का कंगन कब निकाल लिया बुजुर्ग महिला को पता ही नही चला.
थोड़ी देर बाद दोनों ठगों ने महिला को कहा को वे आधे घंटे बाद डब्बे से अपना कंगन निकाल लेना. वे लोग अब दूसरे जगह जा रहे हैं. इतना कह दोनों बुजुर्ग महिला के घर से चले गए. आधे घंटे बाद जब बुजुर्ग महिला ने डब्बे से अपना कंगन निकालना चाहा, लेकिन कंगन डब्बे में था ही नहीं. इसके बाद महिला को समझ आया कि वे ठगी गई है, जिसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी और फिर बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज करवाया गया.
जांच में जुटी पुलिस: वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद बरियातू पुलिस दोनो ठगों की तलाश में जुटी हुई है. महिला के घर के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि ठगों की पहचान हो सके.