रांचीः बिहार और झारखंड की राजधानी को जोड़ने के लिए शुरू की जा रही सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का चौथा ट्रायल सफल रहा है. आज सुबह 4:15 बजे पटना से इस ट्रेन का अंतिम ट्रायल किया गया. यह ट्रेन निर्धारित समय से 5 मिनट पहले यानी सिर्फ 6 घंटे में रांची पहुंच गई अंतिम ट्रायल में रेलवे के अधिकारी और मीडिया के लोगों को शामिल किया गया.
ये भी पढ़ेंः Patna Ranchi Vande Bharat : '160/H की स्पीड से चल सकती है वंदे भारत, ट्रैक की क्षमता के मुताबिक होगी रफ्तार'
सुविधाजनक सफरः बता दें कि ईटीवी भारत की टीम ने भी इस ट्रेन से सफर किया. ट्रेन में सफर करने के दौरान कई तरह की सुविधा यात्रियों को मिलेगी. ट्रेन में सबसे आकर्षण वाली बात यह है कि अगर ट्रेन में कोई सफर कर रहा हो और उसे कुछ पढ़ने का मन करे तो जिस तरह फ्लाइट में सिंगल चेयर पर लाइट बटन होता है , उसी तरह की सुविधा इस ट्रेन में भी है. इसमें रिवाल्विंग चेयर भी है.
सफर में महसूस नहीं होगी थकानः एक साथ अगर फैमिली टिकट कराती है तो बीच में डाइनिंग स्पेस भी है. कुल मिलाकर कहें तो ईटीवी भारत की टीम का अनुभव बेहद अच्छा रहा और बताया गया कि इस ट्रेन से सफर करने पर थोड़ी भी थकान महसूस नहीं हुई. बीच में कई पहाड़ों को काटकर बनाए गए टनल से गुजरते वक्त सारे लोग रोमांचित हो उठे.
27 जून को होगा उद्घाटनः मंगलवार को ट्रेन का विधिवत उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से ऑनलाइन करेंगे. इस उद्घाटन के बाद 28 जून से यह ट्रेन पटना से रांची और रांची से पटना के बीच नियमित रूप से चलने लगेगी. इस ट्रेन में बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. फिलहाल इस ट्रेन को यार्ड में भेज दिया गया है. मंगलवार को सजा-धजा कर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा.