ETV Bharat / state

रांची में हत्या करके भागे चार शातिर बदमाश दिल्ली में गिरफ्तार, भारत भूषण को मारी थी पांच गोलियां - चार शातिर बदमाश दिल्ली में गिरफ्तार

रांची में रंजिशन हत्या को अंजाम देकर फरार हुए चार बदमाशों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान राहुल कुजूर, डब्लू कुजूर, काविश एडमैन और मुन्नवर अफाक के रूप में हुई हैं. इन चारों आरोपियों को रांची पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

four-vicious-crooks-who-ran-away-after-killing-in-ranchi-were-arrested-in-delhi
four-vicious-crooks-who-ran-away-after-killing-in-ranchi-were-arrested-in-delhi
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 10:54 PM IST

नई दिल्ली : रांची में रंजिशन हत्या को अंजाम देकर फरार हुए चार बदमाशों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान राहुल कुजूर, डब्लू कुजूर, काविश एडमैन और मुन्नवर अफाक के रूप में हुई हैं. इन चारों आरोपियों को रांची पुलिस के हवाले कर दिया गया है.


डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार बीती 30 मई को रांची के सुखदेव नगर इलाके में ताबड़तोड़ गोली मारकर एक हत्या को अंजाम दिया गया था. इस हत्या की छानबीन कर रही झारखंड पुलिस 3 जून को दिल्ली पहुंची. उन्होंने स्पेशल सेल से संपर्क करके बताया कि हत्या की इस वारदात के आरोपी दिल्ली में मौजूद हैं. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर शिव कुमार और कर्मबीर सिंह की टीम को उनके साथ लगाया गया. पुलिस टीम ने गाजीपुर इलाके से इन चारों बदमाशों को देर रात गिरफ्तार कर लिया.



आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने भारत भूषण पर हमला किया था. घटना के समय कार में उनका ड्राइवर और बॉडी गार्ड भी बैठा हुआ था. 5 गोलियां लगने से भारत भूषण की मौत हो गई थी. भारत भूषण ने बीती फरवरी माह में उनके साथी राहुल पर गोली चलाई थी. राहुल के पैर में गोली लगी थी. इसका बदला लेने के लिए उन्होंने हत्या को अंजाम दिया. हत्या के बाद वह कोलकाता चले गए थे, जहां से 3 जून को वह दिल्ली लौटे थे. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पहले भी जबरन उगाही, हत्या, हत्या का प्रयास, धमकी देने, साजिश व आर्म्स एक्ट आदि मामलों में झारखंड में शामिल रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने इन सभी आरोपियों को झारखंड पुलिस को सौंप दिया है.

नई दिल्ली : रांची में रंजिशन हत्या को अंजाम देकर फरार हुए चार बदमाशों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान राहुल कुजूर, डब्लू कुजूर, काविश एडमैन और मुन्नवर अफाक के रूप में हुई हैं. इन चारों आरोपियों को रांची पुलिस के हवाले कर दिया गया है.


डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार बीती 30 मई को रांची के सुखदेव नगर इलाके में ताबड़तोड़ गोली मारकर एक हत्या को अंजाम दिया गया था. इस हत्या की छानबीन कर रही झारखंड पुलिस 3 जून को दिल्ली पहुंची. उन्होंने स्पेशल सेल से संपर्क करके बताया कि हत्या की इस वारदात के आरोपी दिल्ली में मौजूद हैं. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर शिव कुमार और कर्मबीर सिंह की टीम को उनके साथ लगाया गया. पुलिस टीम ने गाजीपुर इलाके से इन चारों बदमाशों को देर रात गिरफ्तार कर लिया.



आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर उन्होंने भारत भूषण पर हमला किया था. घटना के समय कार में उनका ड्राइवर और बॉडी गार्ड भी बैठा हुआ था. 5 गोलियां लगने से भारत भूषण की मौत हो गई थी. भारत भूषण ने बीती फरवरी माह में उनके साथी राहुल पर गोली चलाई थी. राहुल के पैर में गोली लगी थी. इसका बदला लेने के लिए उन्होंने हत्या को अंजाम दिया. हत्या के बाद वह कोलकाता चले गए थे, जहां से 3 जून को वह दिल्ली लौटे थे. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पहले भी जबरन उगाही, हत्या, हत्या का प्रयास, धमकी देने, साजिश व आर्म्स एक्ट आदि मामलों में झारखंड में शामिल रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने इन सभी आरोपियों को झारखंड पुलिस को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.