रांचीः राजधानी रांची में पलक झपकते ही मोबाइल, पैसे, सोने की चेन झपट कर भाग जाने वाले उचक्कों के लिए मंगलवार की रात बहुत ही बुरी साबित हुई, पब्लिक और पुलिस के सहयोग से चार स्नैचर्स को दबोचा गया है. जिसमें से दो की तो जबर्दस्त धुनाई भी की गई.
ये भी पढ़ेंः लगातार झपटमारी के लिए अब पुलिस बैंकों पर कर रही फोकस, एसएसपी ने दिए ये निर्देश
सदर से पकड़े गए दो उच्चके, जम कर हुई धुनाईः रांची के सदर थाना क्षेत्र में देर रात बसों से घर लौटने वाले यात्रियों को निशाना बनाने वाले दो अपराधियों को पब्लिक के सहयोग से पुलिस ने धर दबोचा है. मंगलवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के शांति नगर स्थित अपने घर लौट रहे एक व्यक्ति से पैसे की छिनतई कर रहे दो अपराधियों को स्थानीय लोगो ने धर दबोचा और फिर दोनों की जमकर धुनाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को भीड़ से बचाया और थाने ले गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में लगातार मोहल्ले में छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. मंगलवार को शांतिनगर मोहल्ले के लोग सोने की तैयारी कर रहे थे उसी दौरान शोर मचाने की आवाज सुनाई दी. देखने पर यह जानकारी मिली कि किसी व्यक्ति से पैसे छीन कर दो अपराधी भाग रहे हैं. यह देख कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाई और अपराधियों को खदेड़ कर दबोच लिया. भीड़ के द्वारा दोनों अपराधियों की जमकर मरम्मत भी की गई. हालांकि भीड़ के द्वारा ही पुलिस को सूचना भी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले गई.
एक दर्जन स्नैचिंग के आरोपी गिरफ्तारः वहीं मंगलवार की रात ही एक दर्जन से ज्यादा सोने की चेन और मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को लालपुर इलाके से धर दबोचा गया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने शहर में महिलाओं का गहना पहनकर निकलना मुश्किल कर रखा था. दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि स्नैचिंग के दो दर्जन से ज्यादा कांडों के बारे में जानकारी हासिल हो सके.
रांची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने लालपुर, लोअर बाजार और अरगोड़ा जैसे इलाकों में महिलाओं से चेन स्नैचिंग की है. पूछताछ में दोनों अपराधियों ने रांची के कुछ जेवर कारोबारियों के नाम भी बताए हैं, जो छिनतई के गहनों को गलाने का काम करते हैं. इस मामले में पुलिस की जांच अभी भी जारी है. पुलिस के अनुसार पूछताछ के बाद कई इलाकों में अभी भी छापेमारी की जा रही है. इसमें अन्य स्नैचर भी गिरफ्तार हो सकते हैं.