रांची: एक तरफ जहां कई पार्टी के नेताओं के ऊपर भगवा का रंग चढ़ा हुआ है, कई नेता लगातार बीजेपी का दामन थाम रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने बीजेपी का दामन को छोड़ जेडीयू में घर वापसी कर लिया है. लालचंद महतो ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ जेडीयू का दामन थामा.
पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि जेडीयू के बाद पिछले 4 सालों से बीजेपी का झंडा ढो रहे थे, लेकिन पिछड़ों की आवाज बीजेपी सरकार नहीं सुन रही थी, लगातार पिछड़ों के आरक्षण के मुद्दों के लिए सरकार से वार्ता की गई लेकिन सरकार आश्वासन पर आश्वासन देती रही. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ सवर्णों की पार्टी है, वहां पर सिर्फ पिछड़ों की आवाज को दबाने का काम किया जाता है, यही कारण है कि बीजेपी के दामन को छोड़कर जेडीयू में दोबारा घर वापसी की है.
इसे भी पढ़ें:- बीजेपी ज्वाइन करने के बाद बोले कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत, 'जब जागो तभी सवेरा'
लालचंद महतो ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार झूठे विकास के दावे कर रही है, अगर सरकार विकास का कार्य करती तो अभी जन आशीर्वाद यात्रा की सरकार को जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा में लोगों के बीच पैसे बांटने का आरोप लगाया. लालचंद महतो ने कहा कि रघुवर सरकार ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसे खर्च कर विदेशी कंपनियों को मोमेंटम झारखंड के माध्यम से लाने का काम किया था, आखिर कहां गई विदेशी कंपनियां राज्य की जनता का पैसा सरकार ने बर्बाद करने का काम किया है, यही कारण है कि बीजेपी से घृणित होकर मैंने जेडीयू में घर वापसी की है. उन्होंने जानकारी दी कि जेडीयू झारखंड के पूरे 81 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी और मैं एक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा.