ETV Bharat / state

पूर्व सीएम रघुवर दास ने की हिंदपीढ़ी और तेलो को सील करने की मांग, कहा- ये लोगों की जिंदगी का सवाल

पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, झारखंड में अब तक कोरोना वायरस के 14 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन से ये मांग की है कि हिंदपीढ़ी और तेलो के सील करने की मांग की.

Former CM Raghuvar Das demanded to seal the Telo villages of Hindpiri and Bokaro
hपूर्व सीएम रघुवर दास
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 7:32 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस के 13 मरीजों में से सात मरीज राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से हैं. इसमें पांच मरीज बुधवार को सामने आए हैं, जबकि एक मरीज मलेशियाई महिला और एक अन्‍य मरीज हिंदपीढ़ी की ही महिला है. वहीं, बोकारो जिला में एक और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिला है. यह व्यक्ति भी चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो गांव का है. बोकारो में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो गयी है.

Former CM Raghuvar Das demanded to seal the Telo villages of Hindpiri and Bokaro
पूर्व सीएम रघुवर दास ने हिंदपीढ़ी और बोकारो के तेलो गांव को सील करने की मांग की

महज 5 दिन में ये 6 मरीज सामने आये हैं. इनमें एक की मौत हो चुकी है. अब इसके लिए पूर्व सीएम रघुवर दास ने हिंदपीड़ी और बोकारो के तेलो गांव को तुरंत हॉटस्पॉट घोषित कर उसे पूरी तरह सील करने की मांग की है. पूर्व सीएम ने ट्विटर के जरिए लिखा, झारखंड में कोरोना का प्रकोप और न फैले इसके लिए रांची के हिंदपीड़ी और बोकारो के तेलो गांव को राज्य सरकार तुरंत हॉट स्पॉट घोषित कर उसे पूरी तरह सील करें. प्रशासन कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराएं. ये राज्य के लोगों के जीवन का प्रश्न है.

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस के 13 मरीजों में से सात मरीज राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से हैं. इसमें पांच मरीज बुधवार को सामने आए हैं, जबकि एक मरीज मलेशियाई महिला और एक अन्‍य मरीज हिंदपीढ़ी की ही महिला है. वहीं, बोकारो जिला में एक और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिला है. यह व्यक्ति भी चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो गांव का है. बोकारो में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो गयी है.

Former CM Raghuvar Das demanded to seal the Telo villages of Hindpiri and Bokaro
पूर्व सीएम रघुवर दास ने हिंदपीढ़ी और बोकारो के तेलो गांव को सील करने की मांग की

महज 5 दिन में ये 6 मरीज सामने आये हैं. इनमें एक की मौत हो चुकी है. अब इसके लिए पूर्व सीएम रघुवर दास ने हिंदपीड़ी और बोकारो के तेलो गांव को तुरंत हॉटस्पॉट घोषित कर उसे पूरी तरह सील करने की मांग की है. पूर्व सीएम ने ट्विटर के जरिए लिखा, झारखंड में कोरोना का प्रकोप और न फैले इसके लिए रांची के हिंदपीड़ी और बोकारो के तेलो गांव को राज्य सरकार तुरंत हॉट स्पॉट घोषित कर उसे पूरी तरह सील करें. प्रशासन कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराएं. ये राज्य के लोगों के जीवन का प्रश्न है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.