रांची: झारखंड में कोरोना वायरस के 13 मरीजों में से सात मरीज राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से हैं. इसमें पांच मरीज बुधवार को सामने आए हैं, जबकि एक मरीज मलेशियाई महिला और एक अन्य मरीज हिंदपीढ़ी की ही महिला है. वहीं, बोकारो जिला में एक और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिला है. यह व्यक्ति भी चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो गांव का है. बोकारो में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो गयी है.
महज 5 दिन में ये 6 मरीज सामने आये हैं. इनमें एक की मौत हो चुकी है. अब इसके लिए पूर्व सीएम रघुवर दास ने हिंदपीड़ी और बोकारो के तेलो गांव को तुरंत हॉटस्पॉट घोषित कर उसे पूरी तरह सील करने की मांग की है. पूर्व सीएम ने ट्विटर के जरिए लिखा, झारखंड में कोरोना का प्रकोप और न फैले इसके लिए रांची के हिंदपीड़ी और बोकारो के तेलो गांव को राज्य सरकार तुरंत हॉट स्पॉट घोषित कर उसे पूरी तरह सील करें. प्रशासन कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराएं. ये राज्य के लोगों के जीवन का प्रश्न है.