उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Former CM Raghubar Das) दर्शन के लिए पहुंचे. रघुवर दास के लिए महाकाल मंदिर में उनके प्रोटोकॉल के तहत दर्शन की व्यवस्था की गई. पूर्व मुख्यमंत्री दास ने परिवार के साथ मंदिर में 20 मिनिट तक पूजा अर्चन किया. कोरोना गाइडलाइन के तहत महाकाल मंदिर समिति ने गर्भ गृह और नंदी हाल में रघुवर दास को प्रवेश की अनुमति नहीं दी. उन्होंने गणेश मंडप की पहली बैरिकेडिंग से बाबा महाकाल के दर्शन किए.
इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बोले-झारखंड में वैक्सीन की भारी कमी, केंद्र सरकार कर रही सौतेला व्यवहार
राजनीतिक सवालों के नहीं दिए जवाब
मंदिर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किसी भी राजनीतिक सवालों के जवाब नहीं दिए. उन्होंने कहा कि मेरे लिए सौभग्य की बात है कि मुझे गुप्त नवरात्र पर बाबा महाकाल के दर्शन हुए, मैंने भगवान महाकाल से दुनिया को कोरोना से मुक्ति लिए प्राथना की है. रघुवर दास महाकाल मंदिर के बाद उज्जैन के हरसिद्धि, कालभैरव मंदिर और नलखेड़ा के बगला मुखी मंदिर के दर्शन करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री को गर्भ गृह में नहीं मिला प्रवेश
पूर्व मुख्यमंत्री रविवार सुबह बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. कोरोना गाइडलाइन के तहत पूर्व मुख्यमंत्री को भी हाकाल मंदिर समिति ने गर्भ गृह और नंदी हाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी. उन्होंने आम जनता के साथ गणेश मंडप की पहली बैरिकेडिंग से ही बाबा महाकाल के दर्शन किए.