ETV Bharat / state

ईडी कार्यालय में सीएम हेमंत सोरेन दाहू यादव को नहीं पहचानते, बाहर खिंचा रखी है तस्वीरः बाबूलाल मरांडी

साहिबगंज में अवैध खनन की जांच की आंच बढ़ती जा रही है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के बाद राज्य की सियासत भी गर्म हो गई है. इसको लेकर सत्तारूढ़ दल विपक्ष पर हमलावर है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पलटवार किया है. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज में अवैध खनन मामले के आरोपी दाहू यादव की सीएम हेमंत सोरेन के साथ तस्वीर ट्विटर ( Dahu Yadav And CM Hemant Soren) पर पोस्ट की है.

former-cm-babulal-marandi-targeted-cm-by-posting-dahu-yadav-and-cm-hemant-soren-photo-on-twitter
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की ओर से ट्वीट की गई तस्वीर और उसमें गोल घेरे में दाहू यादव
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 6:09 PM IST

रांचीः साहिबगंज में अवैध खनन की आंच बढ़ती जा रही है. इससे जुड़े मामलों में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के बाद से तो झारखंड की सियासत गर्म हो गई है. एक तरफ सीएम हेमंत सोरेन और झारखंड में सत्तारूढ़ महागठबंधन के दल इसको लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा पर हमला कर रहे हैं तो भाजपा भी पलटवार से चूक नहीं रही है. अब भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज अवैध खनन मामले के आरोपी बाहुबली दाहू यादव की सीएम हेमंत सोरेन और सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साथ एक तस्वीर ट्वीट कर निशाना साधा है (Dahu Yadav And CM Hemant Soren). भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट में कहा है कि ईडी कार्यालय में सीएम हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले के आरोपी को पहचानते नहीं है और बाहर दाहू यादव के साथ तस्वीर खिंचाते फिरते हैं.

ये भी पढ़ें-दाहू यादव और सुनील यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट के लिए अर्जी

बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से सीएम हेमंत सोरेन, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और दाहू यादव की तस्वीर पोस्ट की. इसमें जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन तस्वीर के मध्य में बैठे दिखाई दे रहे हैं. इसमें बाबूलाल मरांडी ने यह भी लिखा है कि क्षमायाचना के साथ यह तस्वीर (दाहू यादव के साथ) इसलिए पोस्ट करनी पड़ रही है कि मुख्यमंत्री लुटेरों, दलालों, अपराधियों को नहीं जानते कि चतुराई से सफाई देकर ईडी की जांच में बच निकलना चाहते हैं. लेकिन ऐसी कई और तस्वीरें एजेंसियों के हाथ लगी हैं, जिसके सामने हेमंतजी को सच कबूल करना ही होगा.

  • क्षमायाचना के साथ यह तस्वीर(दाहू यादव के साथ) इसलिये पोस्ट करना पड़ा है कि मुख्यमंत्री लूटेरों,दलालों,अपराधियों को नहीं जानते कि चतुराई से सफ़ाई देकर #Ed की जाँच में बच निकलना चाहते हैं।

    ऐसी कई और तस्वीरें एजेंसियों के हाथ लगी है जिसके सामने हेमंत जी को सच क़बूल करना ही होगा। pic.twitter.com/igiKbuf3sB

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) November 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन है दाहू यादवः बता दें कि बाहुबली दाहू यादव सीएम हेमंत सोरेन के विधायक पंकज मिश्रा के करीबी हैं और साहिबगंज फेरी सेवा संचालन करते हैं. ये साहिबगंज में अवैध खनन से जुड़े मामले में आरोपी हैं. इसी से जुड़े मामले में ईडी ने इनका 30 करोड़ का मालवाहक जहाज भी जब्त किया था. ईडी को इन पर अवैध रूप से पत्थर चिप्स जैसे खनिज संसाधन के परिवहन करने का शक है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी दाहू यादव ईडी की रडार पर है.

रांचीः साहिबगंज में अवैध खनन की आंच बढ़ती जा रही है. इससे जुड़े मामलों में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के बाद से तो झारखंड की सियासत गर्म हो गई है. एक तरफ सीएम हेमंत सोरेन और झारखंड में सत्तारूढ़ महागठबंधन के दल इसको लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा पर हमला कर रहे हैं तो भाजपा भी पलटवार से चूक नहीं रही है. अब भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने साहिबगंज अवैध खनन मामले के आरोपी बाहुबली दाहू यादव की सीएम हेमंत सोरेन और सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साथ एक तस्वीर ट्वीट कर निशाना साधा है (Dahu Yadav And CM Hemant Soren). भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट में कहा है कि ईडी कार्यालय में सीएम हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले के आरोपी को पहचानते नहीं है और बाहर दाहू यादव के साथ तस्वीर खिंचाते फिरते हैं.

ये भी पढ़ें-दाहू यादव और सुनील यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट के लिए अर्जी

बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से सीएम हेमंत सोरेन, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और दाहू यादव की तस्वीर पोस्ट की. इसमें जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन तस्वीर के मध्य में बैठे दिखाई दे रहे हैं. इसमें बाबूलाल मरांडी ने यह भी लिखा है कि क्षमायाचना के साथ यह तस्वीर (दाहू यादव के साथ) इसलिए पोस्ट करनी पड़ रही है कि मुख्यमंत्री लुटेरों, दलालों, अपराधियों को नहीं जानते कि चतुराई से सफाई देकर ईडी की जांच में बच निकलना चाहते हैं. लेकिन ऐसी कई और तस्वीरें एजेंसियों के हाथ लगी हैं, जिसके सामने हेमंतजी को सच कबूल करना ही होगा.

  • क्षमायाचना के साथ यह तस्वीर(दाहू यादव के साथ) इसलिये पोस्ट करना पड़ा है कि मुख्यमंत्री लूटेरों,दलालों,अपराधियों को नहीं जानते कि चतुराई से सफ़ाई देकर #Ed की जाँच में बच निकलना चाहते हैं।

    ऐसी कई और तस्वीरें एजेंसियों के हाथ लगी है जिसके सामने हेमंत जी को सच क़बूल करना ही होगा। pic.twitter.com/igiKbuf3sB

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) November 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कौन है दाहू यादवः बता दें कि बाहुबली दाहू यादव सीएम हेमंत सोरेन के विधायक पंकज मिश्रा के करीबी हैं और साहिबगंज फेरी सेवा संचालन करते हैं. ये साहिबगंज में अवैध खनन से जुड़े मामले में आरोपी हैं. इसी से जुड़े मामले में ईडी ने इनका 30 करोड़ का मालवाहक जहाज भी जब्त किया था. ईडी को इन पर अवैध रूप से पत्थर चिप्स जैसे खनिज संसाधन के परिवहन करने का शक है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी दाहू यादव ईडी की रडार पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.