रांचीः हजारीबाग के बड़कागांव गोलीकांड में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनकी पत्नी पूर्व विधायक निर्मला देवी ने अपर न्यायुक्त विशाल श्रीवास्तव की कोर्ट मे हाजिरी लगाई. गवाह के बयान के खिलाफ योगेंद्र साव की ओर से हाई कोर्ट में रिविजन फाइल करने की वजह से गवाह का क्रॉस एग्जामिन नहीं हो सका.
और पढ़ें- लातेहार में उग्रवादियों का उत्पात, कोल साइडिंग पर चलाई गोली, ट्रक में लगाई आग
बता दें, कि यह मामला साल 2016 का है. बड़कागांव में एनटीपीसी की ओर से भूमि अधिग्रहण के खिलाफ पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनकी पत्नी निर्मला देवी ने एनटीपीसी से प्रभावित लोगों के साथ कफन सत्याग्रह किया गया था. इस दौरान प्रशासन के साथ हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 4 ग्रामीणों की मौत हो गई थी. इस मामले में इनके खिलाफ दंगा भड़काने और हिंसा करने के अलावा कई आरोप लगाए गए हैं. इन्हीं मामलों में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव जेल में बंद हैं और उनकी पत्नी पूर्व विधायक निर्मला देवी राज्यबदर हैं.