ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्षों को मलाल, कार्यकाल बीत गया, नहीं गठित हो सकी PCC - State Congress Committee demand

झारखंड कांग्रेस की कमान राजेश ठाकुर संभाल चुके हैं. इसी के साथ नए सिरे से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मांग उठने लगी है. पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दो वर्षों के कार्यकाल में पीसीसी का गठन नहीं हो सका, लेकिन नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पीसीसी का गठन शीघ्र करेंगे.

hope-to-form-state-committee-in-jharkhand-congress
दो वर्षों के कार्यकाल में नहीं हो पाया PCC का गठन
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 1:58 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान राजेश ठाकुर को मिलने के बाद पार्टी नेताओं और युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. हालांकि, पूर्व कार्यकारी अध्यक्षों को अपने 2 साल के कार्यकाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी(पीसीसी) के गठन नहीं होने का मलाल है. इन्होंने उम्मीद जताई है कि राजेश ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का भी गठन एक से 2 महीने में कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः नए प्रदेश अध्यक्ष से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को बहुत उम्मीदें, कमेटी गठन भी है प्रमुख काम

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन डॉ. रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में नहीं हो पाया था. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा और केशव महतो कमलेश ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जो भी निर्देश दिया गया, उसे हर हाल में पूरा किया गया है. लेकिन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं हो पाया है. इसका मलाल जरूर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, जोनल कोऑर्डिनेटर और कार्यकर्ता के रूप में शीर्ष नेतृत्व की ओर से जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसे पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि अब नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ संगठन को मजबूत करेंगे.

क्या कहते हैं कांग्रेस नेता

पीसीसी गठन की उम्मीद

उन्होंने कहा कि राजेश ठाकुर बेहतर तरीके से संगठन को मजबूत करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन की दिशा में शीघ्र निर्णय भी लेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुमार राजा ने कहा कि आलाकमान ने राजेश ठाकुर को प्रदेश नेतृत्व सौंपा है. इससे राज्य के साथ साथ देश में अच्छा संदेश गया है. उन्होंने कहा कि एक युवा चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इससे झारखंड में लाखों युवा प्रेरित होकर पार्टी में शामिल होंगे.

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान राजेश ठाकुर को मिलने के बाद पार्टी नेताओं और युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. हालांकि, पूर्व कार्यकारी अध्यक्षों को अपने 2 साल के कार्यकाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी(पीसीसी) के गठन नहीं होने का मलाल है. इन्होंने उम्मीद जताई है कि राजेश ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का भी गठन एक से 2 महीने में कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः नए प्रदेश अध्यक्ष से कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को बहुत उम्मीदें, कमेटी गठन भी है प्रमुख काम

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन डॉ. रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में नहीं हो पाया था. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा और केशव महतो कमलेश ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जो भी निर्देश दिया गया, उसे हर हाल में पूरा किया गया है. लेकिन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं हो पाया है. इसका मलाल जरूर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, जोनल कोऑर्डिनेटर और कार्यकर्ता के रूप में शीर्ष नेतृत्व की ओर से जो भी जिम्मेदारी दी गई, उसे पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि अब नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ संगठन को मजबूत करेंगे.

क्या कहते हैं कांग्रेस नेता

पीसीसी गठन की उम्मीद

उन्होंने कहा कि राजेश ठाकुर बेहतर तरीके से संगठन को मजबूत करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन की दिशा में शीघ्र निर्णय भी लेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुमार राजा ने कहा कि आलाकमान ने राजेश ठाकुर को प्रदेश नेतृत्व सौंपा है. इससे राज्य के साथ साथ देश में अच्छा संदेश गया है. उन्होंने कहा कि एक युवा चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इससे झारखंड में लाखों युवा प्रेरित होकर पार्टी में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.