ETV Bharat / state

दिउड़ी मंदिर में नई कार्यकारिणी का गठन, दान पेटी में प्रशासन ने जड़ा ताला

रांची में तमाड़ स्थित प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर में नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है. नई कमेटी ने जिला प्रशासन से दान पेटी का पुराने ताला को हटाकर नया ताला लगवा दिया है. ग्यारह सदस्यीय नई कार्यकारिणी के ओर से परंपरा से चली आ रही पूजन पद्धति पर कोई रुकावट नहीं होगी.

formation-of-new-executive-in-diudi-temple-in-ranchi
दिउड़ी मंदिर
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 6:13 PM IST

रांची: तमाड़ के प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर में पुलिस प्रशासन ने दान पेटी का पुराने ताला को हटाकर नई कमेटी की ओर से दिए नया ताला को जड़ दिया है. दिउड़ी मंदिर में पहान, पुजारी, ग्राम प्रधान, जिला परिषद सदस्य समेत जिला प्रशासन के 4 सदस्यों को मिलाकर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. नई कार्यकारिणी पूजा में एकत्र दान पेटी की राशि के लिए अलग से बैंक में खाता खोला जाएगा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:- सरना धर्म कोड की मांग: 20 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन

बैंक में खाता खोलने से दान की जमा रकम की निगरानी नई कमेटी बेहतर ढंग से करेगी. ग्यारह सदस्यीय नई कार्यकारिणी के ओर से परंपरा से चली आ रही पूजन पद्धति पर कोई रुकावट नहीं होगी, साथ ही पुजारी, पंडित, पहानों के परंपरागत पूजन विधि पर प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. जमीन अधिग्रहण की कोई प्रक्रिया नहीं की जाएगी. ग्यारह सदस्यीय नई कार्यकारिणी में प्रशासनिक स्तर के मात्र चार सदस्य हैं. अन्य 7 सदस्यों में परंपरागत पहान, पुजारी और ग्रामप्रधान शामिल हैं. दिउड़ी मंदिर को विकसित करने के लिए सामूहिक दान पेटी का प्रबंधन अब नई कार्यकारिणी समिति करेगी.

रांची: तमाड़ के प्रसिद्ध दिउड़ी मंदिर में पुलिस प्रशासन ने दान पेटी का पुराने ताला को हटाकर नई कमेटी की ओर से दिए नया ताला को जड़ दिया है. दिउड़ी मंदिर में पहान, पुजारी, ग्राम प्रधान, जिला परिषद सदस्य समेत जिला प्रशासन के 4 सदस्यों को मिलाकर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. नई कार्यकारिणी पूजा में एकत्र दान पेटी की राशि के लिए अलग से बैंक में खाता खोला जाएगा.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:- सरना धर्म कोड की मांग: 20 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन

बैंक में खाता खोलने से दान की जमा रकम की निगरानी नई कमेटी बेहतर ढंग से करेगी. ग्यारह सदस्यीय नई कार्यकारिणी के ओर से परंपरा से चली आ रही पूजन पद्धति पर कोई रुकावट नहीं होगी, साथ ही पुजारी, पंडित, पहानों के परंपरागत पूजन विधि पर प्रशासन का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. जमीन अधिग्रहण की कोई प्रक्रिया नहीं की जाएगी. ग्यारह सदस्यीय नई कार्यकारिणी में प्रशासनिक स्तर के मात्र चार सदस्य हैं. अन्य 7 सदस्यों में परंपरागत पहान, पुजारी और ग्रामप्रधान शामिल हैं. दिउड़ी मंदिर को विकसित करने के लिए सामूहिक दान पेटी का प्रबंधन अब नई कार्यकारिणी समिति करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.