रांचीः झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से आरंभ हो रहा है. सत्र के पहले दिन राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू का अभिभाषण होगा, उसके बाद कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी. लगभग एक महीने तक चलने वाले सत्र में 16 कार्य दिवस होंगे. इस विधानसभा सत्र के दौरान परिसर के साथ-साथ सदन के अंदर कोविड-19 के गाइडलाइन का ख्याल रखा जा रहा है. विधायक और मंत्री विधानसभा परिसर में प्रवेश करने के समय और मास्क का प्रयोग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आज से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, कोरोना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव कोविड-19 के मद्देनजर सभी को इस की गाइडलाइन को पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है और इसके बचाव को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सतर्कता लोगों को भी सुरक्षित करेगी और खुद को भी सुरक्षित करेगी. हमें इस महामारी से मिलकर लड़ना है. उन्होंने कहा कि हम अपने साथियों को भी आग्रह करते हैं कि आप कोविड-19 के मद्देनजर मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें.
झारखंड विधानसभा के इस बजट सत्र में वित्तीय वर्ष 2021-22 की आय-व्यय की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. सरकार का इस पर जवाब आएगा और मतदान के बाद सदन अनुदान मांगों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी. प्रश्न काल, ध्यानाकर्षण और शून्य काल के माध्यम से जनप्रतिनिधि राज्य सरकार का ध्यान महत्वपूर्ण मसलों की ओर आकृष्ट करेंगे.