रांचीः रविवार की सुबह रांची सहित पूरे झारखंड में कुहासा छाया रहा. इस कोहरे ने पूरे सूबे में ठंड बढ़ा दी है. इसकी वजह है कि न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इससे लोग कनकनी भरी ठंड अधिक महसूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःRanchi Weather Update: रांची ने ओढ़ ली कोहरे की चादर, रफ्तार पर लगी ब्रेक
न्यूनतम तापमान गिरने से रात में भी अधिक ठंड महसूस किया जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अधिक है. इससे शाम होते ही कुहासा छाने लगाता है और सुबह तक कोहरा बना रहता है. लेकिन धूप निकलने के बाद दोपहर में आसमान साफ हो जाता है.
आसमान रहेगा साफ
सोमवार से रांची के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा. 12 से 15 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है. साथ ही न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि रविवार को दोपहर बाद से धूप निकलने लगेगी. इससे दिन में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. लेकिन रात में ठंड के साथ कनकनी भी महसूस होगी.