रांचीः आरजेडी सुप्रीमो सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाले के सबसे बड़े आरसी 47ए/96 मामले में सोमवार को दो आरोपियों की ओर से दलीलें पेश की गईं. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में मामले के आरोपी पूर्व पीएसी अध्यक्ष सह पूर्व सांसद जगदीश शर्मा एवं पशु चिकित्सक डॉ. केपी यादव की ओर से बहस हुई. जगदीश शर्मा की ओर से कहा गया कि घोटाले को लेकर जो आरोप लगाया गए हैं, वह निराधार हैं.
ये भी पढ़ें-चारा घोटाला मामलाः सीबीआई की विशेष अदालत में डे-टू-डे सुनवाई, लालू प्रसाद यादव की ओर से रखा गया पक्ष
सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने अदालत को बताया कि मामले में लालू प्रसाद की ओर से बहस जारी है, उनकी ओर से बुधवार से बहस की जाएगी. डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में अब तक 80 आरोपियों की ओर से बहस हो चुकी है.
यह है पूरा मामला
बता दें कि चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, डॉ. केएम प्रसाद, डॉ. गौरी शंकर प्रसाद समेत 104 आरोपी मुकदमे का सामना कर रहे हैं. सीबीआई ने प्रारंभ में 170 लोगों को आरोपी बनाया था. लालू यादव समेत 147 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय हुए थे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र समेत 37 आरोपियों का निधन हो चुका है.